Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, पूरा हो गया रनवे का काम; उड़ान कब होगी शुरू?

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 24 May 2025 07:49 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने कहा कि जेवर हवाई अड्डे का रनवे पूरा हो गया है लेकिन टर्मिनल का काम बाकी है जिससे उड़ानें देरी से शुरू होंगी। जेवर एयरपोर्ट एमआरओ का हब बनेगा और यहां से घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी। अलीगढ़ एयरपोर्ट पर राज्य सरकार काम कर रही है। पायलटों को अब 48 घंटे का साप्ताहिक आराम मिलेगा।

    Hero Image
    जेवर एयरपोर्ट में रनवे का काम पूरा, टर्मिनल पूरा न होने से उड़ान में देरी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। महानिदेशक, नागरिक उड्डयन फैज अहमद किदवई ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रनवे का काम पूरा हो चुका है। टर्मिनल और यात्रियों जुड़े काम पूरे होने हैं। इस कारण उड़ान में देरी हो रही है। यहां पर मेंटीनेंस, ओवरहालिंग और आपरेशंस (एमआरओ) का हब बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एयरपोर्ट से काफी संभावनाएं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर लोड बढ़ गया है, इसलिए जेवर एयरपोर्ट काफी उपयोगी साबित होगा। जेवर से पूरी दुनिया की ही नहीं, देश के प्रमुख शहरों की घरेलू उड़ानें भी होंगी। जेवर एयरपोर्ट सितंबर 2024 में शुरू होना था।

    पायलटों को 48 घंटे का साप्ताहिक आराम

    शनिवार को वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मदरसा उल उलूम के 150वें स्थापना दिवस पर आए थे। अलीगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार व अन्य घरेलू उड़ान शुरू होने के सवाल पर कहा कि यह राज्य का होने के कारण सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। यहां पर प्रशिक्षण उड़ानें चल रही हैं। पायलटों को साप्ताहिक आराम के सवाल पर कहा कि उन्हें 48 घंटे का साप्ताहिक आराम मिलेगा।

    एक जुलाई से यह नियम सभी विमान कंपनियों के पायलटों के लिए लागू होगा। पहले साप्ताहिक आराम 36 घंटे था। कोर्ट के आदेश पर इसे लागू कराया जाएगा। उन्होंने एएमयू में पढ़ाई के दौरान के वक्त को याद किया। बोले, अच्छा वक्त था। एएमयू अच्छी संस्था है। मुझे यहां से बहुत कुछ मिला है। किदवई 1988 से लेकर 1993 तक एएमयू के छात्र रहे। यहां से प्लस टू और स्नातक की पढ़ाई की है।

    comedy show banner
    comedy show banner