Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की मौत के मामले में JE और SDO के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 08:03 PM (IST)

    कस्बा रामपुर तिराहे के पास हाइटेंशन तार टूटने से 22 वर्षीय शिवम चौहान की मौत हो गई। 4 नवंबर को ई-रिक्शा पर बैठे शिवम पर तार गिरा। पीड़ित पिता ने जेई और एसडीओ गभाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  

    Hero Image

    संवाद सूत्र, चंडौस। कस्बा में रामपुर तिराहे के पास हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से हुई युवक की मौत के मामले में पीड़ित पिता ने जेई व एसडीओ गभाना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    चार नवंबर को जहराना निवासी 22 वर्षीय शिवम चौहान पुत्र राम अवतार सिंह अपने गांव के ही दो साथियों के साथ कस्बा में रामपुर मार्ग स्थित एक निजी गोदाम में ई-रिक्शा में बैठे हुए थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ई-रिक्शा के ऊपर गिर पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में शिवम की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि दो लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। मामले में पीड़ित पिता ने जेई गजराज सिंह व एसडीओ गभाना निशांत कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

    इंस्पेक्टर प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। एसडीओ निशांत कुमार व जेई गजराज सिंह का कहना है कि इसमें हमारा कोई दोष नही है, अचानक तार टुटे है, उचित जांच होनी चाहिए।