Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Electricity Department : जेई व लाइनमैन को लिखकर देना होगा तभी होगी लाइन चालू, फीडर भी रहेगा लाक

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 04:43 PM (IST)

    Aligarh Electricity Department बिजली विभाग में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। इन हादसों को रोकने के लिए आवश्‍यक सुरक्षा उपकरण के साथ काम करने के बाद जेई व लाइनमैन लिखकर देंगे तभी शटडाउन वापस कर लाइन चालू की जाएगी।

    Hero Image
    हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय लापरवाही से कई बार हादसे हो चुके हैं।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Electricity Department : हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय लापरवाही से कई बार हादसे हो चुके हैं। हादसों को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण के प्रयोग के साथ जेई व लाइनमैन को निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्य पूरा करने के बाद सब- स्टेशन पर यह लिखकर देंगे कि अब शटडाउन वापस कर लाइन चालू कर दी जाए। इसी आधार पर सबस्टेशन पर मौजूद सबस्टेशन आफिसर (एसएसओ) संबंधित फीडर को चालू करेगा। साथ ही जब तक शटडाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक संबंधित फीडर लाक रहेगा। उसकी चाबी लाइनमैन के पास भी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर पर हेलमेट जरूर लगाएं

    अब तक जब किसी लाइन में फाल्ट या फिर किसी शिकायत पर लाइन सही करना होता है तब फोन पर संबंधित जेई और लाइनमैन सबस्टेशन पर एसएसओ को फोन कर सबंधित फीडर को बंद कराकर शटडाउन लेता है। यह व्यवस्था इमरजेंसी केस में भी लागू होती है। साथ ही सभी लाइनमैनों से कहा गया है कि वे जूते, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट के साथ काम करें। सिर पर हेलमेट भी जरूर लगाएं।

    ऐसे होते हैं हादसे

    शटडाउन के बाद जब कोई लाइनमैन काम कर रहा होता है तो उस समय लाइन को अचानक चालू कर दिया जाता है या फिर शटडाउन किसी और लाइन का दे दिया जाता है लाइनमैन दूसरी लाइन पर चढ़ जाता है। इससे हादसे हो जाते हैं। सेफ्टी उपकरण न होने पर जानमाल की हानि भी बढ़ जाती है।

    126 हैं सब स्टेशन

    जनपद के शहरी और देहात क्षेत्र में 126 सबस्टेशन हैं। इन सब स्टेशनों से जुड़ी लाइनों को सही करने के लिए लाइनमैन होते हैं। ये लाइनमैन संविदा पर रखे जाते हैं। जिस पर ठेका होता है। उस पर सेफ्टी उपकरण देने की शर्त के साथ पांच लाख रुपये का बीमा भी होता है। कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी बीमा निगम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है। अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरण के काम न करने के निर्देश दिए गए हैं। फीडर लाक करने की व्यवस्था भी बनाई गई है।

    इनका कहना है

    हादसे रोकने के लिए संबंधित जेई और लाइनमैन की जिम्मेदारी तय की गई है। फोन पर शटडाउन के साथ लाइनमैन या जेई जब तक सबस्टेशन पर आकर काम पूरा होने की लिखकर नहीं देगा तब तक लाइन को चालू नहीं किया जाएगा।

    - राघवेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता