Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jain Samaj Program : अलीगढ़ में जैनेश्वरी मुनि दीक्षा समारोह आज, मोक्ष मार्ग को अग्रसित होंगे छुल्‍लक भू दत्‍त सागर दिगंबर

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 06:16 AM (IST)

    Jain Samaj Program अलीगढ़ में आज जैनेश्‍वरी मुनि दीक्षा समारोह का आयोजन होगा। चतुरमास प्रवास पर जैन मुनि आचार्य निर्भय सागर जी छुल्‍लक भूदत्‍त सागर जी को दीक्षा देंगे। अलीगढ़ में पहली बार जैनेश्‍वरी मुनि दीक्षा समारोह का आयोजन हो रहा है।

    Hero Image
    Shri Lakhmichand Pandya Khandelwal Digambar Jain Temple (बाग वाला मंदिर) में आज Jaineshwari Muni Diksha Ceremony आयोजित होगा।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Jain Samaj Program : खिरनी गेट पर स्थित Shri Lakhmichand Pandya Khandelwal Digambar Jain Temple (बाग वाला मंदिर) में सोमवार को दोपहर एक बजे से Jaineshwari Muni Diksha Ceremony आयोजित होगा। चतुरमास प्रवास पर Jain Muni Acharya Nirbhay Sagar Ji Chullak Bhudutt Sagar Ji को दीक्षा देंगे। छुल्लक भू दत्त सागर दिगंबर अवस्था को प्राप्त करेंगे। वे अपने जीवन को तपस्या एवं धार्मिक क्रियाओं के साथ मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसित होंगे। यह इस दीक्षा को प्राप्त करने के उपरांत सूंपूर्ण भारत में पैदल ही विहार करेंगे व सभी वस्तुओं का त्याग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्‍य होगा आयोजन : Jain Muni Seva Samiti के प्रद्यम्न कुमार जैन, विजय कुमार जैन सेठ संस, नरेंद्र कुमार जैन व मयंक जैन ने बताया है कि यह अलीगढ़ जैन समाज के लिए सौभाग्य है कि पहली बार जैनेश्वरी मुनि दीक्षा समाराेह का भव्य आयोजन हो रहा है। सकल जैन समाज के सुरेश जैन, अनिल कुमार जैन, कैलाश चंद्र जैन, शैलेंद्र कुमार जैन, घनश्याम दास जैन, अजय कुमार जैन, ओम प्रकाश जैन, राजीव जैन, कुणाल जैन, प्रशांत जैन, प्रियांशु जैन, दीपेंद्र जैन, लवनीश जैन, सौरभ जैन आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

    आज शुल्क न जमा किया तो परीक्षाओं पर लगेगा ब्रेक, नोटिस जारी 

    राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों को बीएड व बीएएलएलबी की परीक्षाएं कराने से पहले परीक्षा शुल्क जमा करना है। कई महाविद्यालयों ने अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। यह शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त थी। अब 29 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया तो ऐसे महाविद्यालयों की बीएड व विधि कोर्सेज की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। इससे कई विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

    कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि पांच अगस्त तक भरे गए परीक्षा फार्मों का परीक्षा शुल्क आठ अगस्त तक जमा करना था। शुल्क जमा न करने वाले महाविद्यालयों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है कि 29 अगस्त तक शुल्क जमा करा दें। शाम पांच बजे तक महाविद्यालय की लागइन से आनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करें। अन्यथा की स्थिति में परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा।

    अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज

    बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के परिसर में होगी।

    भारत विकास परिषद के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के अलावा समीपवर्ती जिलों के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब दस हजार से अधिक प्रतियोगियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता भारत को जानो विषय पर लिखित रूप में होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत जानो के प्रांतीय प्रभारी देवेंद्र मोहता रहेंगे।

    व्यापार मंडल की बैठक आज मेरठ में, रवाना होंगे व्यापारी

    उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की सोमवार को मेरठ के बोंबे बाजार, निकट हनुमान मंदिर स्थित चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इसमें 50 से अधिक व्यापारी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा के नेतृत्व में सुबह छह बजे रवाना होंगे। प्रदीप गंगा ने बताया है कि वे इस बैठक में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित करने की रूप रेखा तैयार होगी। इसके अलावा जीएसटी, बांट-माप विभाग, फूड एंड सेफ्टी विभाग, श्रम विभाग व मंडी समिति में व्याप्त समस्याआें को लेकर चर्चा होगी। आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।