Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जेल के बाहर परिजनों ने किया हंगामा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    अलीगढ़ में दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी जितेंद्र उर्फ जीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्हें पाइल्स और पीलिया की शिकायत थी और बाहर इलाज कराने के आदेश के बावजूद जेल प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

    Hero Image
    कैदी की मृत्यु पर जेल के बाहर हंगामा। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । दहेज हत्या में जेल में निरुद्ध कैदी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। स्वजन को इसकी जानकारी हुई तो जेल के गेट पर उन्होंने हंगामा किया। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

    थाना गांधीपार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू को दहेज हत्या में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट से दस साल के कारावास की सजा सुनाई थी। पांच साल से वह जेल में था। उसे जेल में सुबह करीब छह बजे सांस लेने में तकलीफ हुई। पेट दर्द भी बताया। जेल प्रशासन ने पहले उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किया गया था जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर

    हाल गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां मृत्यु हो गई। भाजपा नेता राकेश सिंह के साथ जेल पहुंचे स्वजन ने हंगामा किया। स्वजन का कहना था कि जीतू को पाइल्स व पीलिया की बीमारी थी। न्यायाधीश ने जीतू का कारागार से बाहर इलाज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन कारागार प्रशासन ने बाहर इलाज नहीं कराया।

    सिविल लाइन पुलिस ने लोगों को समझाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीतू को तबीयत खराब होने पर तत्काल उपचार के लिए भिजवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक आया है।

    comedy show banner
    comedy show banner