Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Impact: जन औषधि केंद्र पर नौ माह बाद पहुंची दवा, मिली राहत

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 11:59 AM (IST)

    प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के दिन बहुरने लगे हैं। दैनिक जागरण में दवाओं की कमी की खबर प्रकाशित होने के बाद मरीजों को राहत मिल गई है। औषधि केंद्र पर जहां केवल 150 के करीब दवाएं थीं अब वहां 700 से ज्यादा दवाएं हो गई हैं।

    Hero Image
    दैनिक जागरण में दवाओं की कमी की खबर प्रकाशित होने के बाद मरीजों को राहत मिल गई है।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। बागला जिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के दिन बहुरने लगे हैं। दैनिक जागरण में दवाओं की कमी की खबर प्रकाशित होने के बाद मरीजों को राहत मिल गई है। दैनिक जागरण में दवाओं की कमी की खबर प्रकाशित होने। औषधि केंद्र पर जहां केवल 150 के करीब दवाएं थीं, अब वहां 700 से ज्यादा दवाएं हो गई हैं। गंभीर बीमारियों की जरूरी दवाएं भी कई महीने बाद यहां आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ माह बाद पहुंची दवाएं

    बागला जिला अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर नौ माह से दवा नहीं आई थी। ऐसे में मरीजों को सस्ती दवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर समेत कई दवाएं नौ महीने से नहीं आने से मरीज लौट रहे थे। सेंटर पर 1200 की सूची में से करीब 150 दवाएं ही थी। यह मुद्दा दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इसका असर देखने को मिला है। अब राहत की बात यह है कि अब 700 से अधिक तरह की दवा केंद्र पर पहुंच गई हैद्ध जिनमें दर्द निवारक के साथ ही हदय, शुगर, रक्तचाप, किडऩी, एलर्जी ,एंटीबायोटिक, हाइपरटेंशन ,डायबिटीज, बीपी आदि की दवा है। उम्मीद है कि और भी काफी दवा जल्द पहुंच जाएगी। सीएमएस सूर्य प्रकाश ने केंद्र का निरीक्षण कर वहां मौजूद दवाएं देखी, और संचालक को दवाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा। सीएमएस ने बताया कि केंद्र पर 700 से अधिक दवा आ चुकी हैं। संचालक से दवाओं की सूची मांगी गई है। ज्यादातर जरूरी दवाएं जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध हैं।