ITI Admission 2022: आईटीआई में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन
ITI Admission 2022 राजकीय व निजी औद्योगिक संस्थानों में अगस्त से प्रशिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। आ ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण संवाददाता: राजकीय व निजी औद्योगिक संस्थानों में माह अगस्त से प्रशिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवदेन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसमें प्रशिक्षण सत्र अगस्त माह से शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेनद विभागीय वेबसाइट पर करना होगा। इस वेबसाइट www.scvtup.in पर किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन सबमिशन आफ एप्लाईकेशन फार एडमीशन फार सेशन 2022-23 फार गवरमेंट/निजी आईटीआई पर क्लिक कर अपना आवेदन करना होगा।
आवेदन के साथ आनलाइन देना होगा शुल्क
आवेदन करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसमें सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 250 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आवेदकों से 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यह शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैकिंग/यूपीआई के माध्यम से भी किया जा सकता है।
त्रुटियों के संशोधन के लिए मिलेंगे दो दिन
आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त को रात्रि 12 बजे निर्धारित है। आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। राजकीय आईटीआई सिकंदराराऊ के प्रधानाचार्य ने बताया कि आनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करादी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।