IPL: हर गेंद और रन पर तय होता है लाखों का भाव, कैसे लगता है सट्टा, पढ़ें विस्तृत खबर
अब तक जो क्रिकेट मैदान पर खेला जाता था अब वह खेल मोबाइल पर आ गया है। आईपीएल में सट्टा लगाकर मोटा पैसा कमाने का लालच युवाओं को आकर्षित कर रहा है। यही वजह है कि जिले की युवा पीढ़ी IPL के जंजाल में फंस चुकी है।

हाथरस, जेएनएन। अब तक जो क्रिकेट मैदान पर खेला जाता था अब वह खेल मोबाइल पर आ गया है। आईपीएल में सट्टा लगाकर मोटा पैसा कमाने का लालच युवाओं को आकर्षित कर रहा है। यही वजह है कि जिले की युवा पीढ़ी IPL के जंजाल में फंस चुकी है। जगह-जगह बैठे बुकी मोबाइल पर पूरा खेल मैनेज कर रहे हैं। IPL में हर गेंद और रन के साथ भाव तय होता है। एक रात में हाथरस में करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। पूरा खेल मोबाइल पर होने के कारण पुलिस भी सट्टेबाजों तक नहीं पहुंच पाती। अफसर चाह कर भी लोगों को पकड़ नहीं पा रहे हैं।
ऐसे लगता है क्रिकेट में सट्टा
आईपीएल का सट्टा लाइन पर चलता है। लाइन का नंबर छोटे शहरों में बैठे बुकी के पास होता है। बुकी ही लोगों को सट्टा खिलवाते हैं। मैच शुरू होने के साथ भाव तय होता है। मजबूत और कमजोर टीम के हिसाब से लाइन पर भाव आते हैं। इस भाव के आधार पर ही युवा बुकी के जरिये सट्टे पर रुपये लगाते हैं। इसके अलावा प्रति ओवर, प्रति बाल के हिसाब से भी लोग सट्टा लगाते हैं।
मोबाइल पर होता है लेनदेन
आईपीएल का सट्टा आम सट्टा से अलग है। इसमें नगद लेनदेन नहीं होता। फोन पर ही काल कर सट्टा लगाया जाता है। मोबाइल वालेट और खाता के जरिए पैसे इधर-उधर किए जाते हैं। बुकी मोबाइल लेकर घर पर बैठा है या कहीं और, यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती। ऐसे में पुलिस सट्टेबाजों को नहीं पकड़ पाती। हाथरस सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से सट्टेबाजों में खलबली जरूर मच गई है। पुलिस की छानबीन में हाथरस के मेंडू गेट क्षेत्र, जलेसर रोड, कमला बाजार, मुरसान गेट, भूरापीर, बागमूला चौराहा, आवास विकास, दिल्ली वाला मोहल्ला, अलीगढ़ रोड समेत कई इलाकों में बुकी सक्रिय होने की जानकारी मिली है। पुलिस इस पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।