Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2022 : भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, अलीगढ़ में जना जश्‍न

    Asia Cup 2022 एशिया कप में रविवार को राेमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को हरा दिया। दस माह पहले पाकिस्‍तान ने भारत को हराया था। भारत की जीत के बाद अक्‍टूबर से पहले ही दीवाली का माहौल बन गया।

    By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    एशिया कप में भारत की जीत पर अलीगढ़ में जश्‍न मनाते लोग। सौजन्‍य : जागरण

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Asia Cup 2022 : रोमांच का पर्याय होता है भारत व पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबला। रोमांच के बीच टेंशन भी चरम पर होती है। कुछ ऐसा ही माहौल रविवार को एशिया कप में इन दोनों देशों के बीच मुकाबले ने दिखाया। मगर आखिरी ओवर में Brilliant victory for Indian team ने शहरवासियों को झूमने का मौका दे दिया। अक्टूबर से पहले ही जिले में diwali atmosphere बन गया। भारत की जीत की खुशी में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर आ गए। Long live Mother India और Pick up India के नारों के बीच जमकर डांस किया। कई क्षेत्रों में आतिशबाजी भी गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम होते ही सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा : रविवार के दिन लोग शाम सात बजे से ही घर व दुकानों में टीवी के सामने डटे रहे। मामू भांजा क्षेत्र में लोग टीवी की दुकान पर जमे रहे। ये देशप्रेम ही था कि दुकान संचालक भी बिक्री भूलकर मैच देखने में जुटे रहे। क्रिकेट प्रेमी अजय शर्मा बोले कि घर पर खाना खाने के समय इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई, तो जीत पक्की होने के बाद ही खाना खाया गया।

    प्रशिक्षु क्रिकेटर रमांश गोयल बताते हैं कि वे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चाहते थे, इसीलिए भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे थे। अब भारतीय टीम का किसी भी टीम से मैच हो, जीत-हार किसी की हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। आइपीएल क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कहा कि उनको भी भारतीय टीम की जीत का बेसब्री से इंतजार था। टीम काफी मजबूत है, 147 के स्कोर पर आखिरी ओवर तक मैच जाएगा ये उम्मीद नहीं थी। रोमांचक मुकाबला हुआ।

    भगवान भी नहीं सो सके : भारतीय टीम का पाकिस्तान से मैच हो तो भारतवासी क्या भगवान भी शायद नहीं सो पाते हैं। मैच में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव के दौरान घरों के मंदिरों में भगवान के पास भारत की जीत की अर्जियां लगती रहीं। आखिरी ओवर में जीत के साथ अर्जी पूरी हुई।