Indian Railways News: पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर के बीच चलेगी नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
रेलवे ने पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर के बीच विशेष ट्रेन 08403/08404 चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 15 दिसंबर को पुरी से और 16 दिसंबर को दिल्ली से चलेगी। ट्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पुरी–दिल्ली–भुवनेश्वर के बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन संख्या 08403/08404 के संचालन की घोषणा की है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुरी से 15 दिसंबर और दिल्ली से 16 दिसंबर को चलने वाली यह विशेष ट्रेन कुल 18 कोचों के साथ चलेगी, जिसमें एसएलआरडी, सामान्य, स्लीपर, एसी-III और एसी-II कोच शामिल हैं।
ट्रेन का प्रमुख ठहराव खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, हिजली, आद्रा, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर रहेगा। 08403 विशेष ट्रेन मंगलवार रात 20:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि 08404 दिल्ली से उसी रात 23:00 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 06:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। रेलवे इस विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को त्योहारों और भीड़भाड़ के समय बड़ी राहत मिल सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।