एमएसएमई उद्योगों के विस्तार-विकास से भारत बनेगा आत्मनिर्भर Aligarh news
फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने बुधवार को बेवनार आयोजित की। जहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के विस्तार व विकास किया जाना आवश्यक है।

अलीगढ़, जेएनएन । फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने बुधवार को बेवनार आयोजित की। जहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के विस्तार व विकास किया जाना आवश्यक है। साथ ही गौ संवर्धन और गाय आधारित खेती एवं इससे जुड़े उद्योग से ही भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। अलीगढ़ से जिलाध्यक्ष रौनक गुप्ता ने अलीगढ़ निर्मित ताला, हार्डवेयर व आर्टवेयर कारोबार के बारे में जानकारी दी।
फेडरेशन व्यापारी और सरकार के बीच सेतु
बेवनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना ने केंद्रीय राज्यमंत्री व अफसरों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि फेडरेशन व्यापारी और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु की भांति कार्य करता रहेगा। उन्होंने दोहराया की फेडरेशन पूरी तरह गैर राजनीतिक व्यापारिक संगठन है। यह सिर्फ व्यापारी हित के लिए काम करता है। ताकि राष्ट्र के नवनिर्माण में उद्यमियों की भी समय समय पर आहूती दी जा सके। रौनक गुप्ता ने बताया है कि एमएसएमई के निदेशक ने फेडरेशन पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ है। अब विभाग का सारा काम आनलाइन है। किसी भी व्यापारी को विभाग के चक्कर लगाने की कहीं कोई आवश्यकता नहीं है ।
उद्यमियों ने रखे सुझाव
फेडरेशन के जम्मू - कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंसल उद्यमियों का परिचय कराया। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए प्रतिबद्धता जताई। संचालन शरद वार्ष्णेय ने किया। पीसी ज्वेलर्स के मालिक राहुल गुप्ता व बीकानेर भुजिया वालों ने उद्यमियों की समस्या और सुझाव रखे । फेडरेशन के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय महामंत्री राधेश्याम शर्मा, सीएच कृष्णा, संजय बंसल भूपेंद्र सिंह सोबती, मनोज गुप्ता, जितेंद्र चतुर्वेदी ,अजय अग्रवाल अलीगढ़ से जिलाध्यक्ष रौनक गुप्ता सहित विभिन्न प्रदेशों के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।