Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission to Undergraduate Courses : इंटरमीडिएट पास के लिए रोजगारपरक कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, जाब के साथ करें स्‍नातक

    Admission to Undergraduate Courses इंटरमीडिएट पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने एडेड डिग्री कालेजों के स्‍नातक कोर्सेज में दाखिले की होड़ मचना लाजिमी है। दरअसल हर साल एक लाख से अधिक विद्यार्थी इंटरमीडिएट पास करते हैं जबकि एडेड कालेज मात्र तीन हैं।

    By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    इस समय कुछ रोजगारपरक कोर्सेज की मार्केट में काफी डिमांड है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Admission to Undergraduate Courses : जिले में यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई से संबद्ध सभी स्कूल-कालेजों के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अब 12वीं पास विद्यार्थियों के सामने एडेड डिग्री कालेजों के undergraduate courses में दाखिला लेने की होड़ मचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intermediate में पास होने वालों की संख्‍या एक लाख के पार

    होड़ मचनी भी लाजिमी है क्योंकि इंटरमीडिएट में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर है और एडेड डिग्री कालेज मात्र तीन हैं। इनमें भी स्नातक पाठ्यक्रमों में सीमित सीटें हैं। इनमें प्रवेश न ले पाने विद्यार्थी सेल्फ फाइनेंस कालेजों की ओर रुख करेंगे। मगर इनसे भी वंचित विद्यार्थियों को न निराश होने की जरूरत है और न ही वर्ष खराब करने की।

    कई कार्सेज खासतौर से रोजगारपरक कोर्सेज जैसे IT Based Job Oriented Professional Diploma Course, Fashion Designing, Travel & Tourism, Animation & Graphics Designing आदि में खुला आसमान है, इनसे जुड़कर विद्यार्थी सपनों की उड़ान भर सकते हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत, स्नातक सीटों की उपलब्धता आदि पर पेश है गौरव दुबे की रिपोर्ट...

    मुख्य बिंदु

    • 05 जुलाई से डिग्री कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू।
    • 03 एडेड डिग्री कालेज हैं जिले में।
    • 148 डिग्री कालेज हैं जिले में।
    • 03 अलग-अलग बोर्ड के परीक्षार्थी प्रवेश की लाइन में।
    • 39,561 विद्यार्थी कुल पास हुए इंटरमीडिएट में।
    • 33,983 विद्यार्थी यूपी बोर्ड के पास।
    • 5342 विद्यार्थी सीबीएसई के पास।
    • 236 विद्यार्थी आइसीएसई के पास।

    इंटरमीडिएट में यूपी बोर्ड का आंकड़ा

    • - 30488 छात्र पंजीकृत थे।
    • - 17654 छात्राएं पंजीकृत थीं।
    • - 26569 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
    • - 16377 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं।
    • - 19320 छात्र पास हुए।
    • - 14663 छात्राएं पास हुईं।
    • - 72.72 प्रतिशत छात्र हुए हैं पास इंटर में।
    • -89.53 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं इंटर में।

    सीबीएसई व आइसीएसई पर नजर

    • - 5342 सीबीएसई विद्यार्थी पंजीकृत।
    • - 236 आइसीएसई विद्यार्थी पंजीकृत।
    • - 5578 कुल विद्यार्थी दोनों बोर्ड से पास हुए।

    डीएस डिग्री कालेज में सीट

    बीए, 640

    बीएससी, 640

    बीकाम, 240

    बीए एलएलबी, 120

    टीआर डिग्री कालेज में सीट

    बीए, 640,

    बीएससी (जेडबीसी), 360

    बीएससी (पीसीएम), 180

    बीएससी (कंप्यूटर साइंस), 60

    बीकाम, 180

    एसवी डिग्री कालेज में सीट

    बीए, 780

    बीएससी, 320

    बीकाम, 240

    एलएलबी, 240

    इनका कहना है

    एएमयू में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर (टीपीओ) साद हमीद ने बताया कि स्नातक में अगर प्रवेश न भी मिले तो विद्यार्थी अपना वर्ष खराब न करें। इस समय कुछ रोजगारपरक कोर्सेज की मार्केट में काफी डिमांड है। डिजिटल मार्केटिंग, फारेन लैंग्वेज, एनिमेशन ग्राफिक्स डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग व आइटी बेस्ड डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद जाब करते हुए स्नातक भी किया जा सकता है।