Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में रूसा-शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल का उद्घाटन 12 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 08:44 PM (IST)

    रूसा मेडिकल सेंटर का संचालन अब शेखर द रियल एस्टेट ग्रुप करेगा। इससे यह हास्पिटल शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल के नाम से भी जाना जाएगा। इसमें रियायती दर पर मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं मिलेंगी ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके। सभी सुविधाएं नो प्राफिट-नो लास पर मिलेंगी।

    Hero Image
    अलीगढ़ में रूसा-शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल का उद्घाटन 12 को

    जासं, अलीगढ़ : रूसा मेडिकल सेंटर का संचालन अब शेखर द रियल एस्टेट ग्रुप करेगा। इससे यह हास्पिटल शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल के नाम से भी जाना जाएगा। इसमें रियायती दर पर मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं मिलेंगी, ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके। सभी सुविधाएं नो प्राफिट-नो लास पर मिलेंगी। हास्पिटल का उद्घाटन 12 अप्रैल को होगा। यह जानकारी मंगलवार को हास्पिटल के निदेशक सुमित सर्राफ व उनकी माताजी लाजेश कुमारी ने मीडिया को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हास्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में सुमित सर्राफ ने कहा कि उनके पिता चंद्रशेखर सर्राफ ऐसा हास्पिटल बनाना चाहते थे, जिसमें गरीबों को भी रियायती दर पर इलाज मिल सके। मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहर न जाना पड़े। कोरोना आपदा में वे चल बसे, इसलिए हमने उनके स्वप्न को साकार करने का निर्णय लिया। उद्घाटन कार्यक्रम स्वप्न साकार समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

    अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर व कैथलैब

    सुमित ने बताया कि यहां अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी में क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट व ट्रेंड स्टाफ 24 घंटे नियुक्त रहेगा। हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद को इलाज देना है। हृदय रोगियों के लिए अत्याधुनिक कैथलैब तैयार है। बच्चों के लिए 22 बेड की नर्सरी बनाई गई है। सस्ती दरों पर एमआरआइ जांच की सुविधा होगी। नर्सिंग कालेज बनाने की योजना भी है।

    ये भी मिलेंगी सुविधाएं

    चंद्रशेखर सर्राफ की पत्नी लाजेश कुमारी ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके पति की पुण्यतिथि है, इसीदिन उनके सपने को साकार किया जाएगा। मरीज को घर जैसी देखभाल व व्यवहार मिलेगा। वे खुद वार्डों में जाकर उनकी परेशानी देखेंगी। कैफेटेरिया में डायटीशियन की सलाह के अनुसार मरीजों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध होगा। तीमारदारों को भी इसका लाभ मिलेगा। उनके ठहरने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक रविवार को किसी पार्क में हेल्थ चेकअप कैंप लगेगा। हास्पिटल में भी कैंप लगेंगे। इनमें नो प्राफिट-नो लास पर विभिन्न प्रकार की जांच होंगी। डेंटल व आई के नए डिपार्टमेंट बनाए गए हैं। हास्पिटल में मरीजों को आयुर्वेद व होम्योपैथी में भी इलाज की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. संजीव कुमार, सर्जन डा. राजीव वाष्र्णेय, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संजय माहेश्वरी, वित्तीय सलाहकार सीए अतुल गुप्ता भी मौजूद रहे।