अयोध्या, अलीगढ़ समेत कई शहरों में बाबू जी कल्याण सिंह के नाम से होंगे सड़कों के नाम Aligarh news
फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है प्रभु श्रीराम जी के अनन्य भक्त कल्याण सिंह बाबू जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लोक निर्माण विभाग की अयोध्या लखनऊ अलीगढ़ एटा बुलंदशहर व प्रयागराज में एक-एक मार्ग का नामकरण आदरणीय बाबूजी के नाम पर होगा।
अलीगढ़, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू जी कल्याण सिंह के नाम से अयोध्या, अलीगढ़ समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में सड़कों के नाम होंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की है।
फेसबुक पर साझा की जानकारी
फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है प्रभु श्रीराम जी के अनन्य भक्त कल्याण सिंह बाबू जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लोक निर्माण विभाग की अयोध्या, लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर व प्रयागराज में एक-एक मार्ग का नामकरण आदरणीय बाबूजी के नाम पर होगा। बाबू जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलने दी। विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।