Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में यातायात नियम तोडऩे पर 'नकेल', सालभर में ढाई लाख वाहनों का चालान

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 10:24 AM (IST)

    समय के साथ नियम तोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अंदाज भी बदल गया है। अलीगढ़ पुलिस अब वाहनों को रोकने के बजाय कैमरे में कैद हरकते के आधार पर ई चालान कर रही है। एक साल में पुलिस ने आपरेशन नकेल के तहत ढाई लाख से ज्‍यादा चालान काटे।

    Hero Image
    2 लाख 51 हजार 148 वाहनों के चालान यातायात नियम तोड़ने पर एक साल के दौरान किए गए हैं

    सुमित शर्मा, अलीगढ़ । बदलते दौर में अलीगढ़ की पुलिस भी डिजिटल हो गई है। अब पहले की तरह वाहन चालक को रोककर चालान भरने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि नियम तोड़ते ही व्यक्ति कैमरे में कैद हो जाता है और ई-चालान उसके मोबाइल पर पहुंच जाता है। पिछले एक साल के अंदर पुलिस ने आपरेशन नकेल के तहत अलग-अलग रूप से यातायात नियमों को तोडऩे के मामले में दो लाख 51 हजार 148 वाहनों के चालान काटे हैं। इनमें सबसे ज्यादा एक लाख 78 हजार 673 चालान बिना हेलमेट के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालान पर नजर

    • -02 लाख 51 हजार 148 वाहनों के चालान यातायात नियम तोड़ने पर एक साल के दौरान किए गए हैं
    • -01 लाख 78 हजार 673 चालान बिना हेलमेट के हुए हैं, जो सर्वाधिक हैं
    • -500 से अधिक चालान हर रोज किए जा रहे हैं शहर में

    एक साल में किए गए चालान

    • - 615 चालान चेकिंग के दौरान आरसी न होने पर काटे गए।
    • - 653 वाहनों के चालान परमिट न होने पर किए गए।
    • - 9696 चालान बिना ड्राइविंग लाइसें के हुए
    • - 20,572 चालान नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर हुए।
    • - 186 चालान वाहन पर ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर किए गए।
    • - 16,169 वाहनों के चालान तीन सवारी बिठाने पर हुए।
    • - 906 चालान माडिफाइड वाहनों के काटे गए।
    • - 1,78,673 चालान बिना हेलमेट के।
    • - 13,080 चालान बिना सीट बेल्ट के।
    • - 9,150 चालान हुए फाल्टी नंबर प्लेट वाले वाहनों के।
    • - 1448 चालान हुए वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करने पर।

    कैमरों से निगरानी

    • 660 हाईटेक कैमरों से शहर की निगरानी हो रही है।
    • 40 विभिन्न लोकेशन पर लगाए गए हैं कैमरे
    • 20 कैमरों की मदद से शहर की सीमाओं पर चिह्नित प्वाइंट््स पर नजर रखी जा रही है।
    • 15 से अधिक संवेदनशील इलाकों में 36 डिग्री तक घूमने वाले कैमरे लगाए गए हैं।

    कैमरों से चालान

    • 1.33 लाख चालान रेड लाइट जंप करने पर किए गए
    • 62 हजार चालान बिना हेलमेट के चालान हुए
    • 7600 चालान बिना सीट बेल्ट के किए गए
    • 2500 चालान तीन सवारी बिठाने के किए गए
    • 2800 चालान स्टाप लाइन क्रास करने के किए गए

    इनका कहना है

    आपरेशन नकेल के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। इनमें बिना हेलमेट के चालान सबसे अधिक है। इसके अलावा इंटीग्रेडेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कैमरे से भी नियम तोडऩे वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। माडिफाइड व ब्लैक फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ अलग से अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में लोग नियमों का पालन जरूर करें।

    - कलानिधि नैथानी, एसएसपी