Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में बंदरों ने गिराई छजली, दबकर पति की मौत, पत्‍नी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar Saxena
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 05:46 PM (IST)

    पिलौना में बंदरों द्वारा छजली गिरा देने से एक युवक की दबकर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई है। पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है एवं घायल पत्नी का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    बंदरों द्वारा छजली गिरा देने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पिलौना में बंदरों द्वारा छजली गिरा देने से एक युवक की दबकर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई है। पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है एवं घायल पत्नी का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ हादसा

    पिलोना निवासी समय सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लू सिंह 42 वर्ष मंगलवार की रात को अपने घर चारपाई पर लेटा हुआ था। उसकी पत्नी पास में ही खाना बना रही थी कि एकाएक बंदर आकर उसकी छजली पर कूदने लगे, जिससे छजली गिर गई। छजली गिर जाने से समय सिंह उसके नीचे दब गया एवं पत्नी के ऊपर भी कुछ ईंटें गिरी जिससे वह भी घायल हो गई। दोनों पति-पत्नी को तेजपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया, जहां से पति की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल रेफर कर दिया एवं पत्नी लता को नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया। मेडिकल ले जाने पर डाक्टर ने समय सिंह को मृत घोषित कर दिया।

    परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्‍या

    युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी को भी नहीं बताया गया कि उसके पति की मौत हो गई है। युवक के पत्नी व चार बच्चेे हैं। जिसमें पुत्री कांचा 12 वर्ष व बिट्टो 10 वर्ष हैं,उससे छोटा पुत्र मयंक 8 वर्ष व सबसे छोटा पुत्र नुज 2 वर्ष है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बताई जाती है, जिस पर केवल तीन बीघा जमीन है। युवक की मौत से परिवार के लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।