Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल की कीमतों पर काबू नहीं किया गया तो ट्रकों का कर देंगे चक्का जाम, जानिए किसने कहा Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 11:50 AM (IST)

    यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का रविवार को कानपुर में वार्षिक अधिवेशन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगी सरकार के उद्योग मंत्री सतीश ...और पढ़ें

    Hero Image
    मांगों को न मानने पर बेमियादी ट्रकों की हड़ताल करने व चक्का जाम की धमकी भी दी गई है।

    अलीगढ़, जेएनएन : यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का रविवार को कानपुर में वार्षिक अधिवेशन हुआ। मुख्य अतिथि योगी सरकार के उद्योग मंत्री सतीश महाना थे। विष्ट अतिथि आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलशरण ओटवाल थे। यहां प्रदेशभर से पहुंचे ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों ने जीएसटी की विसंगतियों का मुद्दा उठाया। तबाह होते ट्रांसपोर्ट कारोबार को बचाने की मांग उठी। साथ ही महाना को चेतावनी भी दी कि तेल की कीमतों को काबू में करने के लिए वैट में शामिल नहीं किया जाएगा व अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो ट्रकों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवेशन में ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को रखा

    अलीगढ़ से सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे दि गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री ठा. अजय पाल सिंह ने ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को भी रखा। उन्होंने जीएसटी काउंसिल के उस निर्णय को वापस लेने की मांग रखी, जिसमें ई वे बिल की मियाद 100 किलो मीटर की जगह 200 किलो मीटर कर दिया गया। एक दिन में इतनी लोडर गाड़ियों का संचालन करना काफी मुश्किल हो रही है। इसके अलावा कर चोरी के आरोप में पकड़े जाने वाले माल के साथ ट्रक जब्त करने के प्रावधान को वापस करने की मांग की गई है। वैट में सिर्फ माल जब्त होता था। ट्रक या अन्य लोडर वाहन छोड़ दिया जाता था। कैबिनेट मंत्री महाना से कोरोना संकट के बीच तबाह ट्रांसपोर्ट कारोबार को बचाने की मांग भी रखी। साथ ही सरकार द्वारा किसी भी तरह की कारोबारियों की मदद न करने की शिकायत भी की। डीजल व अन्य ईंधन की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए पेट्रोल-डीजल को वैट के दायरे में लाने की पुरजोर मांग की गई है।

    मंत्री ने मांगा एक माह का समय

    सम्मेलन में इन मांगों को न मानने पर बेमियादी ट्रकों की हड़ताल करने व चक्का जाम की धमकी भी दी गई है। अजय पाल सिंह ने कहा कि मंत्री ने एक माह का समय मांगा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी कई तो सेवा रोककर ट्रकों की हड़ताल कर दी जाएगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए अलीगढ़ विजय सारस्वत, अनिल रस्तोगी, राजवीर शर्मा, दि गुड्स ट्रांसपोर्ट वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हरीश चौधरी आदि रवाना हुए थे। 

    अजय मंडल अध्यक्ष, विजय जिलाध्यक्ष बने

    एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप गांधी, महामंत्री मनीष कटारिया, प्रदेश प्रभारी बाईपी सिंह ऊर्प बबलू भैया ने एसोसिएशन का गठन किया है। जिसमें 75 जिलों के अध्यक्ष बनाए गए हैं। अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष विजय सारस्वत होंगे। 19 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें ठा. अजयपाल सिंह मंडल अध्यक्ष होंगे। अलीगढ़ के इन दोनों व्यापारी नेताओं को कैबिनेट मंत्री महाना ने प्रमाण पत्र व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किए।