Aligarh News: स्नातक में प्रवेश के लिए किस कालेज में कितनी हैं सीट, क्या हैं विकल्प, पढ़ें विस्तृत खबर
अलीगढ़ में यूपी बोर्ड सीबीएसई व आइसीएसई से संबद्ध सभी स्कूल-कालेजों के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अब 12वीं पास विद्यार्थियों के सामने एडेड डिग्री कालेजों के स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने की होड़ मचेगी।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई से संबद्ध सभी स्कूल-कालेजों के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अब 12वीं पास विद्यार्थियों के सामने एडेड डिग्री कालेजों के स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने की होड़ मचेगी। होड़ मचनी भी लाजिमी है क्योंकि इंटरमीडिएट में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर है और एडेड डिग्री कालेज मात्र तीन हैं। इनमें भी स्नातक पाठ्यक्रमों में सीमित सीटें हैं।
विकल्पों में सेल्फ फाइनेंस कालेज अहम
प्रवेश न ले पाने विद्यार्थी सेल्फ फाइनेंस कालेजों की ओर रुख करेंगे। मगर इनसे भी वंचित विद्यार्थियों को न निराश होने की जरूरत है और न ही वर्ष खराब करने की। कई कार्सेज खासतौर से रोजगारपरक कोर्सेज जैसे आइटी बेस्ड जाब ओरिएंटेड प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स, फैशन डिजाइनिंग, ट्रैवल एंड टूरिज्म, एनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइनिंग आदि में खुला आसमान है, इनसे जुड़कर विद्यार्थी सपनों की उड़ान भर सकते हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत, स्नातक सीटों की उपलब्धता आदि पर पेश है गौरव दुबे की रिपोर्ट...।
मुख्य बिंदु
05 जुलाई से डिग्री कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
03 एडेड डिग्री कालेज हैं जिले में
148 डिग्री कालेज हैं जिले में
03 अलग-अलग बोर्ड के परीक्षार्थी प्रवेश की लाइन में
39,561 विद्यार्थी कुल पास हुए इंटरमीडिएट में
33,983 विद्यार्थी यूपी बोर्ड के पास
5342 विद्यार्थी सीबीएसई के पास
236 विद्यार्थी आइसीएसई के पास
इंटरमीडिएट में UP Board का आंकड़ा
- 30488 छात्र पंजीकृत थे
- 17654 छात्राएं पंजीकृत थीं
- 26569 छात्र परीक्षा में शामिल हुए
- 16377 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं
- 19320 छात्र पास हुए
- 14663 छात्राएं पास हुईं
- 72.72 प्रतिशत छात्र हुए हैं पास इंटर में
-89.53 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं इंटर में
CBSE व ICSE आंकड़ा
- 5342 सीबीएसई विद्यार्थी पंजीकृत
- 236 आइसीएसई विद्यार्थी पंजीकृत
- 5578 कुल विद्यार्थी दोनों बोर्ड से पास हुए
DS Degree College Aligarh में सीट
बीए, 640
बीएससी, 640
बीकाम, 240
बीए एलएलबी, 120
TR Girls Degree Aligarh में सीट
बीए, 640,
बीएससी (जेडबीसी), 360
बीएससी (पीसीएम), 180
बीएससी (कंप्यूटर साइंस), 60
बीकाम, 180
SV Degree College Aligarh में सीट
बीए, 780
बीएससी, 320
बीकाम, 240
एलएलबी, 240
एएमयू में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर (टीपीओ) साद हमीद ने बताया कि स्नातक में अगर प्रवेश न भी मिले तो विद्यार्थी अपना वर्ष खराब न करें। इस समय कुछ रोजगारपरक कोर्सेज की मार्केट में काफी डिमांड है। डिजिटल मार्केटिंग, फारेन लैंग्वेज, एनिमेशन ग्राफिक्स डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग व आइटी बेस्ड डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद जाब करते हुए स्नातक भी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।