Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबू की आईडी से एक कर्मचारी ने लगाया लाखों का चूना

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 04:51 PM (IST)

    बिजली निगम षष्ठम खंड में आपरेटर के पद पर कार्यरत संविदा कर्मी द्वारा बाबू की आईडी से कर विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यही ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबू की आईडी पर एसई और एसडीओ के खिलाफ शिकायत शासन तक पहुंच गई है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। बिजली निगम षष्ठम खंड में आपरेटर के पद पर कार्यरत संविदा कर्मी द्वारा बाबू की आईडी से कर विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यही नहीं बाबू की आईडी पर एसई और एसडीओ के खिलाफ शिकायत शासन तक पहुंच गई है। बाबू ने अधिकारियों के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा। जिसमें मामला सामने आया कि पूर्व संविदा कर्मी ने अपने साथी साथ मिलकर बाबू की फर्जी आईडी बनाकर शिकायत की गई थी। इस मामले में बाबू अनिल कुमार चौहान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सुमित व संविदा कर्मी हरवीर सिंह उर्फ रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि बाबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर शुक्रवार की देर रात स्कार्पियों सवार रोडवेज मैकेनिक पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी ।जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आरोपित भाग गए। नगला कलार निवासी मनोज कुमार बुद्ध विहार डिपो में मैकेनिक हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग से खलबली

    अलीगढ़ : बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर शुक्रवार की देर रात स्कार्पियों सवार रोडवेज मैकेनिक पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी ।जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आरोपित भाग गए। नगला कलार निवासी मनोज कुमार बुद्ध विहार डिपो में मैकेनिक हैं । शुक्रवार की रात वह स्कार्पियो से गूलर रोड स्थित अपने रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने गए थे। जैसे ही वह कार से उतरा तभी चार - पांच युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी । एक गोली कार के शीशे को भेदती हुई अंदर धंस गई । गोलियों की आवाज सुनते ही आस लोग आ गए ।इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार पर फायर कर दिए। पुलिस को मौके से छह कारतूस के खाली खोखा मिले हैं ।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ऊदम सिंह , शशांक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।