Aligarh Accident: दो ट्रकों की भयंकर टक्कर, 20 मीटर तक उड़ा मलबा, दिल्ली-कानपुर हाईवे पर तीन घंटा जाम
अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर शनिवार सुबह दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई जिससे मलबा 20 मीटर तक सड़क पर बिखर गया। टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे ट्रक के चालक-परिचालक सुरक्षित रहे। हादसे के कारण दिल्ली-कानपुर हाईवे पर तीन घंटे जाम लगा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
संवाद सूत्र, लोधा (अलीगढ़)। खेरेश्वर चौराहे पर शनिवार सुबह दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। चौराहे को पार कर रहे मलबे से लदे ट्रक में बाईं तरफ से आए दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। तेज धमाके के साथ मलबा करीब 20 मीटर तक उछल गया। दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए।
टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक भाग गया। दूसरे ट्रक के चालक-परिचालक सकुशल हैं। उन्हें खरोंच तक नहीं आई। हादसे के चलते तीन घंटे तक दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया। लेकिन, मलबे को समेटने के लिए पुलिस को देर शाम तक मशक्कत करनी पड़ी।
मलबा उछलकर सड़क पर बिखरा
पंजाब के संगरूर जिले के गांव लड्डाकोठी के चालक गर्सेव सिंह परिचालक सतनाम के साथ गुवाहाटी से ट्रक में स्क्रैप लेकर पंजाब जा रहे थे। शनिवार सुबह पौने छह बजे खेरेश्वर चौराहा को पार करने के दौरान खैर की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी।
चूंकि टक्कर ट्रक के बीचों-बीच लगी थी, तो मलबा उछलकर सड़क पर बिखर रहा। इस ट्रक का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर मलबे को चौराहे पर ही इकट्ठा कराया।
बाद में उसे हटवाया गया। गर्सेव के अनुसार यदि हाईवे पर डिवाइडर न होता तो ट्रक पलट जाता या दूसरी दिशा में जा सकता था, जिससे अन्य वाहन भी चपेट में आ सकते थे। लोधा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।