Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार की मीठी बातों में फंसाया और फिर... बिहार के युवक को हनीट्रैप से लूटने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने फेसबुक के माध्यम से बिहार के एक व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका अपहरण करवा दिया। आरोपियों ने उसे पीटा लूटा और उससे पैसे भी ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दंपती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह पहले भी हनी ट्रैप की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

    Hero Image
    प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण और लूट कराने वाले आरोपित। सौः पुलिस

    संसू, जागरण अतरौली (अलीगढ़)। बुलंदशहर की एक महिला ने इंटरनेट मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाकर बिहार के युवक बुलाया और अपहरण करा दिया। अतरौली ले जाकर पीटा और नकदी लूट ली। मोबाइल फोन के जरिए रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गैंग को ढूंढ निकाला। मंगलवार को पुलिस ने दंपत्ती सहित तीन आरोपितों को लूटे गए रुपये, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली। आरोपित हनी ट्रैप की पूर्व में भी छह-सात वारदातें कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के जिला भोजपुरा के शाहपुर क्षेत्र स्थित गांव ईश्वरपुरा निवासी अविनाश कुमार सिंह दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करतेे हैं। इसके चलते वहीं रहते हैं। कुछ दिन पूर्व बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के कुसेहा फतेहाबाद निवासी कविता ने फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसके बाद चैटिंग पर बातचीत होने लगी। दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए थे।

    झूठे प्यार में फंसाकर की मीठी बातें

    झूठे प्यार में फंसाकर और मीठी बातें कर महिला ने अविनाथ को खेरेश्वर मंदिर के पास बुला लिया। यहां उसका पति मोहित और उसका साथि अतरौली के श्याम वाटिका निवासी आकाश मिले। दोनों कविता से मिलाने की बात कहकर अविनाश को जबरन बाइक पर बैठा कर अतरौली ले गए। वहां रायपुर स्टेशन रोड स्थित कासिमपुर गांव के निकट एक बाग में लाए। फोन पर कविता से बात कराई।

    इसके बाद जमकर पीटा। मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 1180 रुपये, बैग कपड़े आदि लूट लिए। उसके मोबाइल फोन से 3700 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जैसे -तैसे अविनाश बचकर निकला। उसने किसी व्यक्ति से मदद से अपने घर फोन किया और घटना की जानकारी दी। फिर अपहरण और लूट की जानकारी पुलिस को दी गई।

    सर्विलांस की मदद से पकड़े आरोपित

    एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि अतरौली थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद सर्विलांस समेत पुलिस की टीम गठित की गई। मोबाइल फोन नंबर के आधार पर आरोपितों को ट्रैस किया गया। तीनों आरोपितों को अतरौली के कासिमपुर पुलिया रायपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से अविनाश के रुपये व सामान के अलावा घटना में प्रयोग की गई बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

    आरोपित महिला के इंटरनेट मीडिया अकाउंट की हो रही जांच

    हनीट्रैप कर ठगी करने वाली यह गैंग पूर्व में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए सात से आठ लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला के इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। इससे, पीड़ितों के नाम सामने आने के बाद उनसे की गई ठगी का भी खुलासा किया जा सके।

    गलत आरोप में फंसाने की धमकी देकर भगा देते थे

    हनीट्रैप गैंग शिकार का फंसाने के बाद उसे अपने बताई स्थान पर बुलाते थे। उसके बाद उससे ठगी करते थे। पीड़ित कोई कानूनी कदम न उठाए, इसलिए गैंग उन्हें गलत आरोपों में फंसाने की धमकी देकर भगा देते थे। इस बाद उनकी धमकी के बावजूद पीड़ित ने पुलिस की मदद ली तो आरोपितों की करतूत का खुलासा हो गया।

    गैंग की हरकतों से हो गया था शक

    खेरेश्वर मंदिर में पीड़ित द्वारा जब नंबर डायल किया तो दूसरी ओर से पुरुष की आवाज आई। यह उसे अटपटा लगा। आवाज नहीं आने की बात कहकर आरोपित युवक की ओर से काल काट दी गई थी। युवक ने फिर काल की, उसके बाद आरोपित उसके पास आ गए। आरोपित भी उसे बार बार युवक की पहचान के लिए उसे काल कर रहे थे। उसके बाद उसे पीड़ित को दूसरे स्थान पर ले गए और वहां एकांत जगह पर उसके साथ वारदात की।

    आरोपितों ने रकम लूटने के अलावा बाइक भी ब्लैकमेल करके अपने नाम करा ली थी। इस गैंग के अन्य लोग भी शिकार हुए हैं। उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। - अमृत जैन, एसपी देहात