Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam: हेल्प डेस्क कराएगी यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी, इस मोबाइल नंबर से लें जानकारी

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 11:54 AM (IST)

    अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी कराने को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पैनल गठित कर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। ये हेल्प डेस्क तहसीलवार हैं। इसके जरिए छात्र-छात्राएं जानकारी ले सकते हैं।

    Hero Image
    डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने19 विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा 2022 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थि को बेहतर तैयारी कराने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पैनल गठित कर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। ये हेल्प डेस्क तहसीलवार बनाई गई हैं। सभी तहसील की हेल्प डेस्क के लिए नोडल केंद्र बाबूलाल जैन इंटर कालेज को बनाया गया है। हेल्प डेस्क पर विद्यार्थी संपर्क कर अपनी विषयगत समस्याओं व शंकाओं का समाधान भी पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बने नोडल अधिकारी

    डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 19 विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है। इनका नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार को बनाया गया है, जो लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। विद्यार्थी 9927083681 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि खैर तहसील के लिए रामगोपाल सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनसे 8979686672 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। गभाना तहसील के लिए 10 विषय विशेषज्ञ तय किए गए हैं जिनके नोडल विजेंद्र कुमार शर्मा हैं। इनसे विद्यार्थी 9634589327 पर संपर्क कर सकते हैं। कोल तहसील में 14 विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाया गया है, इसके नोडल अधिकारी बाबूलाल जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अंबुज जैन को बनाया गया है। विद्यार्थी 9412730489 पर संपर्क कर सकते हैं। अतरौली तहसील के लिए पीके श्रोती को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनसे 9412593440 पर संपर्क किया जा सकता है। इगलास तहसील के लिए कुशलपाल सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है, इनसे 9412672269 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

    500 कालेजों के प्रधानाचार्यों को देना होगा स्पष्टीकरण

    अलीगढ़ : माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का डेटा यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड करना था। इसके लिए 28 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। मगर अंतिम दिन सोमवार तक भी 500 से ज्यादा कालेजों से डेटा अपलोड नहीं किया गया है। अब अफसरों की ओर से इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई की जा रही है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की बोर्ड की ओर से आनलाइन ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही उनके देयकों का भुगतान भी सीधे कक्ष निरीक्षकों के खाते में किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से 28 फरवरी तक शिक्षकों का डेटा भेजने के निर्देश दिए गए थे। दो से तीन नोटिस जारी करने के बावजूद भी जिन विद्यालयों की ओर से काम पूरा नहीं किया गया है उनसे जवाब मांगा जाएगा कि आखिर डेट अपलोड क्यों नहीं किया गया? अगर संतोषजनक जवाब नहीं होगा तो बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।