Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heatwave Alert: अलीगढ़ में लू से लोग परेशान, मौसम विभाग ने कहा- आने वाले दिनों बदलेगा मौसम

    अलीगढ़ में भीषण गर्मी जारी है सुबह की हवा ने कुछ राहत दी पर दोपहर में लू चलने से लोग बेहाल हो गए। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। तापमान में वृद्धि हुई है जिससे बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। पेड़ों की छांव में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 21 May 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    सुबह हवा चलने से राहत, दोपहर लू से बिलबिलाए

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सूरज के तेवर सातवें आसमान पर हैं। बुधवार को सुबह जब हवा चली तो राहत थी। यही हवा दोपहर के समय लू में बदल गई। इससे लोग परेशान हो उठे। गर्मी से बचने के लिए दोपहर के वक्त लोग कम निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण 23 से 25 मई के मध्य तेज हवाओं, गरज़ चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा तथा उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा था। बुधवार को अधिकतम तापमान तो नहीं बढ़ा लेकिन न्यूनतम में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। गर्मी से बचने के लिए घरों, आफिसों और प्रतिष्ठानों में एसी और कूलर खूब चल रहे हैं।

    कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा गन्ने के रस, नीबू की शिकंजी, लस्सी, आइसक्रीम आदि की खूब बिक्री हो रही है। मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। हीटवेव का मतलब होता है असामान्य रूप से गर्मी का बढ़ जाना। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

    राहत दे रहे हैं पेड़

    एएमयू सर्किल से लेकर कलक्ट्रेट तक ठंडी सड़क पर आजकल पेड़ों की ठंडक के नीचे नीबू की शिकंजी, बेल का जूस, नारियल पानी, आइसक्रीम आनंद लोग ले रहे हैं। रामघाट रोड पर पीएसी के सामने भी पेड़ों की कतार राहत देने वाली है। यहां पर राहगीर पेड़ों के नीचे रुक जाते हैं।

    गर्मी और लू से बचाव के उपाय

    • दोपहर 12-4 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचें
    • अधिक पानी पीएं, दिन भर तरल पदार्थ जैसे छाछ, नीबू पानी, सत्तू, शरबत, शिकंजी व बेल शरबत का सेवन करें
    • काम करते समय व बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ में रखें
    • -शराब, चाय, काफी व अन्य गर्मपेय पदार्थों का सेवन न करें
    • -सुबह पांच से आठ बजे या शाम को पांच से सात बजे खेतों में काम करें।
    • -वाष्पीकरण से बचने के लिए बगीचे या घर में लगे गमलों में फसलों को सुबह जल्दी या देर शाम से पानी दें
    • -पालतू पशुओं को भरपूर पानी और छाया दी जाए
    • -सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, अत्यधिक पसीना आए तो तुरंत मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं