Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras UP Board Result 2022: हाथरस में बलदेव ने 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की सूची

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 06:38 PM (IST)

    यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बाद हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाथरस में एस के गौतम इंटर कॉलेज के बलदेव सिंह ने 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ हाथरस से इंटरमीडिएट टॉप किया है। इसके अलावा इन्होने भी हाथरस से टॉप तीन में जगह बनाई है।

    Hero Image
    Hathras UP Board Result 2022: हाथरस में बलदेव ने 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में किया टॉप

    हाथरस, जागरण टीम: यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बाद हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। एस के गौतम इंटर कॉलेज के बलदेव सिंह ने 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ हाथरस से इंटरमीडिएट टॉप किया है जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तरुण चौधरी और श्रीमती प्रेमवती इंटर कॉलेज की काजल ने दूसरे स्‍थान पर रहीं है वहीं श्रंगारी देवी इंटर कॉलेज के आदित्य कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं हाथरस से इंटरमीडिएट टॉपर

    1. बलदेव सिंह, एस के गौतम इंटर कॉलेज

    436/500, 87.20%

    2. तरुण चौधरी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

    429/500, 85.80%

    2. काजल, श्रीमती प्रेमवती इंटर कॉलेज

    429/500, 85.80%

    3. आदित्य कुमार, श्रंगारी देवी इंटर कॉलेज

    428/500, 85.60%

    यूपी बोर्ड की ओर से 24 मार्च से 12 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा संचालित की गईं थीं। हाथरस के 14,015 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 7,595 छात्र और 6,420 छात्राएं थी जिनका परिणाम बोर्ड जारी हुआ है।

    बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज करते ही परिणाम देख सकेंगे। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है।

    यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षार्थी पर एक नजर

    - हाथरस में कुल 20,175 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमे 12,342 छात्र और 7,833 छात्राएं थी।

    - हाथरस में कुल 18,768 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 11,333 छात्र और 7,435 छात्राएं थी।

    - हाथरस में कुल 14,015 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिसमे 7,595 छात्र और 6,420 छात्राएं हैं।

    इस तरह देखें अपना रिजल्ट

    Step-1 : गूगल के माध्यम से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

    Step-2 : वेबासइट खुलने पर होमपेज पर दो लिंक दिए होंगे, इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2022 Results पर क्लिक करना होगा

    जबकि

    हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए U. P. Board High School (Class X) Examination - 2022 Results पर क्लिक करना होगा

    Step-3 : यह लिंक खुलते ही रोल नंबर अंकित करने के बाद सबमिट करें।

    Step-4 : रोल नंबर सबमिट करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।

    Step-5 : मार्कशीट को पीडीएफ में डाउनलोड करें या प्रिंट भी ले सकते हैं।