Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में हाथरस के सुपरवाइजर को फैक्ट्री मालिक ने कार से कुचलकर मार दिया, वीडियो वायरल

    By Mukesh ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 12:10 PM (IST)

    सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित फैक्ट्री के गेट पर खड़े हाथरस के सुपरवाइजर को फैक्ट्री मालिक की कार ने कुचल दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़ में हाथरस के सुपरवाइजर को फैक्ट्री मालिक ने कार से कुचलकर मार दिया, वीडियो वायरल

    अलीगढ़ (जेएनएन)। सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित फैक्ट्री के गेट पर खड़े हाथरस के सुपरवाइजर को फैक्ट्री मालिक की कार ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां मौत हो गई। घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हत्या में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। इधर घटना का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों में बैचेनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुई घटना

    हाथरस के नगला रुंध निवासी भगवान दास (40) पुत्र प्यारेलाल आगरा रोड स्थित सादानी स्क्रेप फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर था। मंगलवार दोपहर पौने दो बजे सफेद रंग की कार गेट पर खड़ी थी। एक कर्मचारी ने गेट खोला। कार धीरे-धीरे अंदर की ओर बढ़ रही थी। भगवान दास कार से सटकर निकला, तभी अचानक रफ्तार बढ़ी और कार उसे कुचलते हुए निकल गई। फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। भगवान के परिवार में पत्नी व एक बेटी है।

    सुपरवाइजर का वेतन को लेकर हुआ था विवाद

    इंस्पेक्टर अरुणा राय ने बताया कि मृतक के भाई रामअवतार की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा है कि 15 दिन पूर्व भगवानदास का वेतन को लेकर मालिक से विवाद हुआ था। प्रकरण की जांच चल रही है।