Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking News हाथरस के सादाबाद में पुलिया टूटने से आधा दर्जन घायल Hathras News

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 01:54 PM (IST)

    मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तहसील सादाबाद के गांव सुहावली के पास पुलिया टूटन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    Breaking News हाथरस के सादाबाद में पुलिया टूटने से आधा दर्जन घायल Hathras News

    हाथरस (जेएनएन)। मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तहसील सादाबाद के गांव सुहावली के पास पुलिया टूटन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    पुलिया निर्माण की कई बार की थी मांग

    कोतवाली थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव सुहावली रजवाह के बाहर एक पुलिया काफी दिनों से हुई जर्जर अवस्था में थी। इसके निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से मांग कर चुके थे, लेकिन अधिकारियों ने मांग को नजर अंदाज कर दिया। खास बात यह है कि इस पुलिया के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई, लेकिन उन्होंने भी गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार को पुलिया से टूटने से गांव की मीना खातून, मुकेश और राना घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खास बात यह है पुलिया टूटने से गांव का रास्ता भी बंद हो गया है। इससे ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप