Breaking News हाथरस के सादाबाद में पुलिया टूटने से आधा दर्जन घायल Hathras News
मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तहसील सादाबाद के गांव सुहावली के पास पुलिया टूटन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
हाथरस (जेएनएन)। मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तहसील सादाबाद के गांव सुहावली के पास पुलिया टूटन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिया निर्माण की कई बार की थी मांग
कोतवाली थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव सुहावली रजवाह के बाहर एक पुलिया काफी दिनों से हुई जर्जर अवस्था में थी। इसके निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से मांग कर चुके थे, लेकिन अधिकारियों ने मांग को नजर अंदाज कर दिया। खास बात यह है कि इस पुलिया के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई, लेकिन उन्होंने भी गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार को पुलिया से टूटने से गांव की मीना खातून, मुकेश और राना घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खास बात यह है पुलिया टूटने से गांव का रास्ता भी बंद हो गया है। इससे ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।