Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शाहजहां के विरोध पर औरंगजेब ने तुड़वाए थे मथुरा-काशी के मंदिर', इरफान हबीब ने गिनाई मुगल सम्राट की गलतियां

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:26 AM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमरेट्स इरफान हबीब ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा इतिहास खंगालिए। सब साफ है। औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भी तुड़वा दिया: इरफान हबीब।(फोटो सोर्स: जागरण)

    संतोष शर्मा, अलीगढ़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब ज्ञानवापी और मथुरा को लेकर सबकी नजर कोर्ट पर हैं। प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब इसकी जरूरत ही नहीं मानते। उनका कहना है कि पहले गलत हुआ।

    मुगल बादशाह औरंगजेब ने मथुरा के मंदिर को इसलिए तुड़वाया था, क्योंकि इसे बनवाने वाले वीर सिंह जुदेव बुंदेला के बेटे ने शाहजहां की नीतियों का विरोध किया था। उसने मंदिर की जगह मस्जिद बनवा दी, जो आज मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही हिंदू मंदिरों पर हमले नहीं किए: इरफान हबीब

    औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भी तुड़वा दिया, जहां ज्ञानवापी मस्जिद है। यह सब इतिहास में दर्ज है।

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमरेट्स इरफान हबीब ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, इतिहास खंगालिए। सब साफ है। औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही हिंदू मंदिरों पर हमले नहीं किए और भी मंदिर तोड़े थे। जहांगीर के अच्छे मित्र रहे वीर सिंह जुदेव बुंदेला ने मथुरा में 1605-28 में मंदिर का निर्माण कराया था। यह काफी ऊंचा था।

    औरंगजेब ने उसके पिता के बनवाए मथुरा के ऐतिहासिक मंदिर को तुड़वा दिया

    1670 के आसपास बुंदेला के पुत्र जुझार सिंह ने शाहजहां की नीतियों का विरोध कर दिया। औरंगजेब को यह बात अच्छी नहीं लगी। औरंगजेब ने उसके पिता के बनवाए मथुरा के ऐतिहासिक मंदिर को तुड़वा दिया। उस स्थान पर मस्जिद बनवा दी।

    1670 के आसपास ही औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को तुड़वाया था। वहां भी मस्जिद बनवा दी। दोनों घटनाएं फारसी इतिहास में दर्ज हैं। इन्हें झुठलाया नहीं जा सकता। अब जो हो रहा है, वो भी ठीक नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: '1993 से पहले किसका कब्जा यह साफ हो जाए तो फैसला', व्यास जी के तहखाने मामले में हाई कोर्ट ने कही ये बड़ी बात