'शाहजहां के विरोध पर औरंगजेब ने तुड़वाए थे मथुरा-काशी के मंदिर', इरफान हबीब ने गिनाई मुगल सम्राट की गलतियां
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमरेट्स इरफान हबीब ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा इतिहास खंगालिए। सब साफ है। औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही ...और पढ़ें

संतोष शर्मा, अलीगढ़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब ज्ञानवापी और मथुरा को लेकर सबकी नजर कोर्ट पर हैं। प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब इसकी जरूरत ही नहीं मानते। उनका कहना है कि पहले गलत हुआ।
मुगल बादशाह औरंगजेब ने मथुरा के मंदिर को इसलिए तुड़वाया था, क्योंकि इसे बनवाने वाले वीर सिंह जुदेव बुंदेला के बेटे ने शाहजहां की नीतियों का विरोध किया था। उसने मंदिर की जगह मस्जिद बनवा दी, जो आज मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास है।
औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही हिंदू मंदिरों पर हमले नहीं किए: इरफान हबीब
औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भी तुड़वा दिया, जहां ज्ञानवापी मस्जिद है। यह सब इतिहास में दर्ज है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमरेट्स इरफान हबीब ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, इतिहास खंगालिए। सब साफ है। औरंगजेब ने मथुरा व काशी में ही हिंदू मंदिरों पर हमले नहीं किए और भी मंदिर तोड़े थे। जहांगीर के अच्छे मित्र रहे वीर सिंह जुदेव बुंदेला ने मथुरा में 1605-28 में मंदिर का निर्माण कराया था। यह काफी ऊंचा था।
औरंगजेब ने उसके पिता के बनवाए मथुरा के ऐतिहासिक मंदिर को तुड़वा दिया
1670 के आसपास बुंदेला के पुत्र जुझार सिंह ने शाहजहां की नीतियों का विरोध कर दिया। औरंगजेब को यह बात अच्छी नहीं लगी। औरंगजेब ने उसके पिता के बनवाए मथुरा के ऐतिहासिक मंदिर को तुड़वा दिया। उस स्थान पर मस्जिद बनवा दी।
1670 के आसपास ही औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को तुड़वाया था। वहां भी मस्जिद बनवा दी। दोनों घटनाएं फारसी इतिहास में दर्ज हैं। इन्हें झुठलाया नहीं जा सकता। अब जो हो रहा है, वो भी ठीक नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।