Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में अपराध करने वालों पर जीआरपी का शिकंजा, जीआरपीएफ ने बनाई खास रणनीति

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 07:10 AM (IST)

    जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के जवान ट्रेनों के अलावा प्लेटफार्म पर भी मुस्तैद रहते हैं। इसके बावजूद बदमाश यात्रियों के मोबाइल पर्स रुपये आदि उड़ा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीआरपी ने अलग-अलग मामलों में 29 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रेल का सफर आप सभी ने कभी न कभी किया ही होगा। आम दिनों में यात्रियों को खासा परेशानी नहीं होती, मगर तीज-त्योहारों की बात करें तो सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के जवान ट्रेनों के अलावा प्लेटफार्म पर भी मुस्तैद रहते हैं। इसके बावजूद बदमाश यात्रियों के मोबाइल, पर्स, रुपये आदि उड़ा देते हैं। कई यात्री दूसरे जिले के होने के नाते शिकायत भी नहीं करते हैं, मगर जो मुकदमे थाने में दर्ज हुए हैं। उनमें जीआरपी ने शत-प्रतिशत कार्रवाई की हैं और आरोपितों को दबोचा है। इस साल जीआरपी ने अलग-अलग मामलों में 29 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। प्रस्तुत है सुमित शर्मा की रिपोर्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है जीआरपी थाने की स्थिति

    9 सब-इंस्पेक्टर हैं इस समय फोर्स में

    46 हेड कांस्टेबल हैं तैनात

    65 सिपाही प्लेटफार्म व ट्रेनों में दे रहे ड्यूटी

    13 गाड़ियों में रहती है जीआरपी की ड्यूटी

    तीन साल में सामने आए मामले

    घटना, वर्ष 2020, वर्ष 2021, वर्ष 2022 (अब तक)

    चोरी, 19, 15, 21

    अपहरण, 1, 1, 0

    एनडीपीएस, 5, 1, 1

    गैंगस्टर, 3, 0, 3

    आबकारी अधिनियम, 4, 0, 2

    रेलवे एक्ट, 1, 0, 0

    चोरी के मामलों में इस तरह हुई कार्रवाई

    12 चोरी के मामलों का वर्ष 2020 में हुआ पर्दाफाश

    7 मामलों में वर्ष 2020 में लगाई गई एफआर (अंतिम रिपोर्ट)

    11 केस वर्ष 2021 में खोले गए

    4 मामले चल रहे हैं वर्ष 2021 के लंबित

    15 मामलों का इस साल हो चुका है निस्तारण

    6 मामलों की चल रही है विवेचना

    इस साल बढ़ी घटनाएं

    39 मुकदमे हुए कुल वर्ष 2020 में

    32 मामलों का हुआ पर्दाफाश

    21 मुकदमे दर्ज किए गए वर्ष 2021 में

    16 मामलों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

    34 मुकदमे हो चुके हैं इस साल पांच माह के अंदर

    33 मुकदमों को पुलिस ने खोला

    ट्रेनों व प्लेटफार्म पर सुरक्षा के लिहाज से सघन निगरानी रखी जा रही है। ट्रेनों में जो भी घटनाएं हुई हैं, उनमें शत-प्रतिशत बरामदगी कराने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। आरोपितों पर गैंगस्टर में भी कार्रवाई की गई है।

    सुबोध कुमार, थाना प्रभारी, जीआरपी