Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवदंपतियों को भाया सरकार का शगुन, आशा कार्यकर्ता देंगी 'नई पहल किट'

    सरकार की ओर से परिवार नियोजन को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अब एक नयी योजना चलायी गयी है जिसमें आशा कार्यकर्ता के माध्‍यम से शादी के तुरंत बाद शगुन के रूप में नई पहल किट भेंट की जाएगी।

    By Anil KushwahaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    अब शादी के तुरंत बाद नवदंपत्‍ती को 'नई पहल किट' आशा कार्यकर्ता के माध्‍यम से दी जाएगी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शादी के मौके पर मिलने वाले तमाम तोहफों में से उसी दरम्यान मिलने वाला एक ख़ास तोहफा आपके पूरे जीवन को खुशहाल बना सकता है। बस जरूरत है, उसकी खासियत को समझते हुए सही मायने में जीवन में अपनाने की । यह तोहफा है आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शादी के तुरंत बाद शगुन के रूप में भेंट की जाने वाली ‘नई पहल किट’। इस किट में कई जरूरी सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास-बहू-बेटा सम्‍मेलन में नई पहल किट का होगा वितरण

    परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राहुल शर्मा का कहना है कि विवाह के बाद बहू के ससुराल में कदम रखते ही आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुभ शगुन के रूप में नई पहल किट का तोहफा देती हैं। इसका उद्देश्य नवविवाहित दम्पत्ति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है ताकि वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सकें। सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें। जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष में 9,578 शगुन किट ( नई पहल ) का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में चल रहे सास-बहू-बेटा सम्मेलन के दौरान नई पहल किट का वितरण किये जाने की योजना है ।

    ये है शगुन किट

    यूपीटीएसयू के वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ महरोज तस्लीम सिद्दीकी ने बताया कि शगुन किट 12 से 13 इंच के चौकोर लाल रंग के साथ प्राकृतिक जूट के रंग में बना एक बाक्स है। इसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवदंपति को भेंट किया जाता है। बाक्स में “नया उपहार शगुन बेमिसाल, नई जोड़ी परिवार खुशहाल का स्लोगन भी लिखा होता है। किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित दंपती को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होते हैं ।” किट में स्वास्थ्य और सफाई के लिए ज़रूरी कुछ सामान भी होता है। उन्होंने कहा “किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल-जवाब भी होते हैं।” उन्होंने कहा -आशा कार्यकर्ता शगुन किट नवविवाहिता को देती हैं। ऐसे जोड़े जो पढ़-लिख नहीं सकते, उन्हें आशा कार्यकर्ता उनके घर जाकर पूरी जानकारी बातचीत के जरिए उपलब्ध कराती हैं ।

    आकर्षक है सरकार का शगुन

    लाभार्थी स्वेता (बदला नाम) ने बताया कि उसकी शादी सात मई 2021 को हुई। ससुराल पहुंची तो आशा कार्यकर्ता ने शगुन के रूप में नई पहल किट भेंट की। परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय उचित समय पर ही लेने के बारे में विस्तार से समझाया। उस वक्त तो यह भी नहीं पता था कि इस किट में क्या है। आशा की बात सुनकर बड़ी राहत मिली कि किट में उपलब्ध गर्भनिरोधक उपलब्ध हैं। पति ने भी पूरा साथ दिया। अभी बच्चा नहीं चाहते थे। परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाकर वह अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।