Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh: बहन से हुआ विवाद तो नाराज होकर घर से न‍िकल गई छात्रा, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

    मडराक क्षेत्र के गांव बढ़ौली फतेहखां निवासी राखी निजी कालेज में 11वीं की छात्र थी। पिता राजू प्लंबर हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी राखी का शुक्रवार को बहन से विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैक पर शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था।

    By Sumit Kumar SharmaEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता,अलीगढ़। सासनीगेट क्षेत्र में रेलवे फ्रेट कोरीडोर ट्रैक पर एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवती घर से नाराज होकर निकली थी।

    मडराक क्षेत्र के गांव बढ़ौली फतेहखां निवासी राखी निजी कालेज में 11वीं की छात्र थी। पिता राजू प्लंबर हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी राखी का शुक्रवार को बहन से विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैक पर शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन उसे तलाश रहे थे। दोपहर बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्होंने शव की शिनाख्त की। इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि बहन से विवाद होने पर छात्रा घर से निकल गई थी। उसने आत्महत्या की है।