साले की हत्या में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर रोरावर थाने का घेराव, हंगामा
रविवार की रात साले की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में आरोपित की गिरफ़्तारी न होने से नाराज लोगों ने आज रोरावर थाने का घेराव किया। आक्रोशित लोग आरोपित को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। मौके की नजाकत देख तीन थानों की फोर्स बुलायी गयी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के शाहजमाल तेलीपाड़ा में रविवार रात साले की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया। यहां जैसे तैसे पुलिस ने लोगों को समझाया। इसके बाद पोस्टमार्टम से शव आने के बाद लोग घर के पास इकट्ठा हो गए। शव को गली के बाहर रखकर हंगामा करने लगे। लोग आरोपित को फांसी देने को मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए तीन थानों का फोर्स बुलाना पड़ा। सीओ मोहसिन खान ने जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
.jpg)
तीन साल पहले हुई थी शादी
शाहजमाल तेलीपाड़ा निवासी इमराना की शादी तीन साल पहले तेलीपाड़ा के ही राशिद से हुई थी। आरोप है कि राशिद आएदिन इमराना को परेशान करता था। परेशान होकर वह कुछ दिन पहले मायके आ गई। इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा के अनुसार, रविवार रात साढ़े नौ बजे राशिद अपने तीन साथियों के साथ ससुराल आया। उसने इमराना को साथ भेजने की बात कही। इमराना के 25 वर्षीय भाई रिजवान ने जीजा से कहा कि बहन को परेशान करता हो, आएदिन पीटते हो। इसी बात पर राशिद ने रिजवान पर चाकू से हमला कर दिया। उसके गले पर कई वार किए। इसके बाद राशिद रिजवान को लहूलुहान पड़ा छोड़कर साथियों के संग भाग गया। गंभीर रूप से घायल रिजवान को स्वजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
.jpg)
दर्जनों लोगों ने थाना घेराव
इधर, सोमवार दोपहर को रिजवान के स्वजन समेत दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव किया। इसके बाद शव आया तो उसे घर में नहीं घुसने दिया। मांग की कि पहले आरोपित को पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझकर हटाया। सीओ मोहसिन खान ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम लगी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।