अलीगढ़ में गौर निताई भगवान की निकलेगी रथयात्रा, रथ को खींचने के लिए भक्तों में रहेगी भीड़
रथयात्रा रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कालेज से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। मंदिर के प्रवक्तश केशव दास ने बताया कि क्वार्सी चौराहा होते हुए ब्रज वाटिका गेस्ट हाउस पर रथ यात्रा पूर्ण होगी। रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होगी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। हरदुआगंज स्थित इस्कान गीता ज्ञान मंदिर की ओर से रविवार को गौर निताई भगवान की रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कालेज से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। मंदिर के प्रवक्तश केशव दास ने बताया कि क्वार्सी चौराहा होते हुए ब्रज वाटिका गेस्ट हाउस पर रथ यात्रा पूर्ण होगी। रथ यात्रा में हरि नाम संकीर्तन होगा और देश-विदेश के भी भक्त होंगे, जो नृत्य करते हुए चलेंगे। रथ यात्रा के प्रारंभ में भगवान गौर निताई को छप्पन भोग लगाया जाएगा। भगवान के रथ को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसे खींचने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होगी। रथ यात्रा के दौरान प्रसाद, जल और शर्बत आदि भी बांटा जाएगा। रथ यात्रा पूर्ण होने पर ब्रज वाटिका में विशाल भंडारा भी है।
केशव सेवाधाम का वार्षिकोत्सव आज
अलीगढ़ : केशव सेवा धाम, सिंघारपुर का वार्षिकोत्सव रविवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आगरा रोड स्थित होटल क्लार्क इन में सचिव केशव सेवा समिति डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि केशव सेवा समिति पूर्वोत्तर छात्रों के अध्ययन की व्यवस्था करता है। छात्रों के लिए छात्रावास, भोजन, शिक्षा आदि की व्यवस्था सभी नि:शुल्क रहती है। इसमें समाजसेवियों का काफी सहयोग रहता है।
श्याम नारायण अग्रवाल ने बताया कि पालकों का सम्मान भी किया जाएगा। राजीव अग्रवाल, प्रमोद कुमार गर्ग, मनवीर, कालीचरण, मुकेश वाष्र्णेय, संजीव रतन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को वार्षिकोत्सव होगा। इसके माध्यम से समाज के लोगों को जोडऩे की कोशिश करते हैं। मुकेश अग्रवाल ने बताया मुख्य अतिथि भाजपा सह प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर होंगे। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम, विशिष्ट अतिथि आरके जिंदल होंगे। अध्यक्ष मनीराम शर्मा, बलभद्र कोल्ड स्टोर, मुकेश अग्रवाल, ईशा आदि मौजूद रहे।
आज आपूर्ति रहेगी बाधित
अलीगढ़ : विद्युत पारेषण खंड प्रथम के अंतर्गत 400 केवी की लाइन पर रविवार को काम चलेगा। इसके चलते अकराबाद उपकेंद्र पर शटडाउन लिया जाएगा। इससे गोकुलपुर सोनोट क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता गिरीश चंद्र सिंह ने कहा कि लाइन पर जरूरी काम होने के चलते लंबा शटडाउन लेना पड़ रहा है, इससे उपभोक्ताओं को कुछ दिक्कत हो सकती है। इसलिए बिजली से संबंधित काम समय से कर लें।
प्रणाम
भूमि पूजन : रामघाट रोड तालानगरी स्थित हाउस सेक्टर में जेएसपी डिवाइन होम्स का भूमि पूजन दोपहर 12:00 बजे से।
विमोचन : अलबरकात में एडीएम सिटी राकेश पटेल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन दोपहर दो बजे ।
प्रणाम जोड़ के लिए
परिक्रमा : अचल सरोवर रक्षक दल की ओर से अचल पर परिक्रमा सुबह 6 बजे।
वार्षिकोत्सव : मथुरा रोड स्थित केशव सेवा धाम, ङ्क्षसघारपुर का वार्षिकोत्सव दोपहर 3 बजे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।