Ganga Dussehra 2022 : अलीगढ़ में धरणीधर स्नान करने जा रहे श्रदालुओं के टेंपो में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में इगलास कस्बा के समीप गांव लालपुर मोड़ पर सुबह करीब सात बजे अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठे तीन यात्री घायल हो गए। तीनों दशहरा पर धरणीधर सरोवर बेसवां में स्नान करने जा रहे थे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। इगलास कस्बा के समीप गांव लालपुर मोड़ पर सुबह करीब सात बजे अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठे तीन यात्री घायल हो गए। तीनों दशहरा पर धरणीधर सरोवर बेसवां में स्नान करने जा रहे थे। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार की सुबह सात बजे कस्बे से एक टेंपो बेसवां के लिए जा रहा था। कस्बा के समीप मथुरा रोड पर गांव लालपुर मोड़ पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में मीरा देवी पत्नी कालीचरन, बृजवाला पत्नी मिठनलाल निवासी सासनी रोड, अनिल निवासी मास्टर कालानी घायल हो गए। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक गाड़ियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ के मालिखान सिंह जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
ट्रक ने पेड़ में मारी टक्कर
कोतवाली क्षेत्र के गांव साथिनी में रात्रि करीब 10:30 बजे एक अनियन्त्रित ट्रक ने नीम के पेड़ में टक्कर मार दी। हादसे में पेड़ जड़ से उखड़ कर दुकानों की टिन शेड पर गिर गया। पेड़ गिरने से मनोज की दुकान का टिन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टिन शेड के नीचे सो रहा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। घटना के सम्बंध में पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा रात्रि के समय हुआ उस समय बाजार में भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।