अलीगढ़ में एमएसएमई उद्यमियों की पैरोकारी करेगा एफएसएमआइ
फेडरेशन के मुख्य समन्वयक मानव महाजन ने किया एलान समारोह में कोरोना योद्धाओं को भी किया गया सम्मानित।

जासं, अलीगढ़ : जिले में डिफेंस कारिडोर, प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र ख्यामई में एमएसएमई उद्यमियों को भूखंड आवंटन व फैक्ट्री विकसित करने के लिए फेडरेशन आफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसएमआइ) पैरोकारी करेगा। फेडरेशन के मुख्य समन्वयक मानव महाजन ने मंगलवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में फेडरेशन के कोरोना योद्धा व उद्यमी सम्मान समारोह में यह एलान किया।
महाजन ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के उद्यमियों को उनका हक देने के लिए समय समय पर निर्देश दे रही है। डिफेंस कारिडोर व ख्यामई औद्योगिक आस्थान में सस्ती दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।
सौरभ बालजीवन के कहा कि कोविड से पस्त अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष राहत पैकेज दिए, मगर इसका लाभ आज तक किसी को नहीं मिला। कोनार्क ग्रुप के चेयरमैन अनमोल रतन ने कहा कि ख्यामई में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए तो सरकार उद्यमियों को सब्सिडी पर फैक्ट्री का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर दे। सब जानते है कि जितना पैसा कोविड और उद्योगों के लिए केंद्र सरकार से अलीगढ़ को दिया है, उतना कभी नहीं दिया। अभिषेक ने कहा कि सरकार से लखनऊ समिट में हुए करार पर उद्यमी काम करे। राजनीतिक दबाव में भूमि का आवंटन न किया जाए। इससे पहले फेडरेशन के सदस्य मुकेश सिघल को अंतरराष्ट्रीय रोटरी का क्षेत्रिय गवर्नर बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। कोरोना की दूसरी लहर में दवा, फूड व आक्सीजन उपलब्ध कराने में मददगार बने उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे प्रमीत गुप्ता, सुमित अग्रवाल देव मोटर्स, सुभाष लिटल, मुनेंद्र सुरेंद्र बुक डिपो, सुमित कुंजीलाल, मुकेश अनंत, संजीव स्क्रैप, सौरभ बालजीवन, सुमित सिघल आरसीएस फ्लोर मिल, उर्वशी गौर मनीष एक्सपोर्ट, शरद होमफिट, टोनी श्रीजी, वैभव राठी मोटर्स, पीयूष के हार्डवेयर, ऋषभ एमआरएस इस्पात आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर साजिद भाई, गौरव, अनिल सेंगर, रीना अग्रवाल, भरत उप्पल, नितिन माहेश्वरी, तूलिका अग्रवाल, पंकज धीरज, अजय लिथो, ऋषभ गर्ग आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।