Aligarh News: ड्रोन कैमरों की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, ऊपरकोट कोतवाली में मौजूद रहे कमिश्नर और डीआइजी
शहर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई है। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। ऊपरकोट पर बाजार भी खुले रहे। लोगों ने जामा मस्जिद में शांतिपूर्वक नमाज पढ़ी और अपने घरों को चले गए।

अलीगढ़, जेएनएन। शहर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई है। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। ऊपरकोट पर बाजार भी खुले रहे। लोगों ने जामा मस्जिद में शांतिपूर्वक नमाज पढ़ी और अपने घरों को चले गए। जामा मस्जिद के सामने थाना कोतवाली नगर में कमिश्नर गौरव दयाल व डीआइजी दीपक कुमार खुद मौजूद रहे। इधर, पुलिस फोर्स लगातार फ्लैग मार्च करता रहा।
ऊपरकोट जामा मस्जिद पर शांतिपूर्ण हुई जुमे की नमाज खुले बाजार तैनात पुलिस बल
अकराबाद में शांतिपूर्ण हुई जुमे की नमाज
अकराबाद : थाना क्षेत्र के कस्बा कौडियागंज, पिलखना, अकराबाद, गांव मिर्जा चांदपुर, अधौन, नानऊ व गोपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता की गई। मौलाना अनवर हुसैन, अकमल रजा रहमानी ने नमाज के दौरान देश में अमन-चैन के लिए दुआ अता की, इस दौरान मौहम्मद कासिम, एजाज हुसैन, शान मोहम्मद, सलीम कुरेशी, अब्दुल, जब्बार नेताजी, कौड़ियागंज में इरफान खान पहलवान चेयरमैन, इमरान खान, छोटे खान, पिलखना में चेयरमैन मौहम्मद आरिफ खान, आबिद खान, जब्बार खान मिस्त्री, मिर्जा चांद पुर में ग्राम प्रधान हसमत अली सहित मौजूद रहे।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी रामबकील सिंह, बरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव मलिक, चौकी प्रभारी राहुल सिंह, चौकी प्रभारी रुणिंत तोमर, एसआई विजय सिंह, सुरजीत सिंह, राधाकृष्ण मुश्तैद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।