Ration Distribution: 10 जून तक मिलेगा मई के पहले चरण का मुफ्त राशन
अलीगढ़ में मई के पहले चरण के राशन वितरण का काम गुरुवार से शुरू हो गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण होने वाला यह राशन 10 जून तक बांटा जाएगा। गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: मई के पहले चरण के राशन वितरण का काम गुरुवार से शुरू हो गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण होने वाला यह राशन 10 जून तक बांटा जाएगा। गुरुवार को डीएसओ शिवाकांत पांडेय ने शहरी क्षेत्र की दुकानों का भ्रमण कर वितरण की स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि इस बार के वितरण में गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है।
इसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिल रहा है। इनमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल हैं। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को एक मुश्किल 35 किलो राशन मिल रहा है। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल हैं।
जिले में कुल 1343 राशन की दुकानें हैं। इन सभी दुकानों से करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक राशन लेते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से इन दिनों महीने में दो बार राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें महीने की शुरुआत में प्रदेश सरकार राशन बांटती है तो दूसरे चरण में केंद्र सरकार राशन देती है।
प्रदेश सरकार की तरफ से राशन में गेहूं-चावल के साथ रिफाइंड, चना व नमक का आवंटन भी होता है। पूरे प्रदेश में इसकी आपूर्ति की जिम्मेदारी नेफेड को दे रखी है, लेकिन पिछले महीने नेफेड़ ने इस सामान की आपूर्ति में काफी देरी है। इसके चलते पूरे मई में अप्रैल का राशन ही बंट सका।
अब जून में मई के पहले चरण का राशन बंट रहा है। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है। इस बार के वितरण में गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है।इसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिल रहा है। इनमें तीन किलो गेहूं व दो किलाे चावल शामिल हैं।
इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को एक मुश्किल 35 किलो राशन मिल रहा है। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में केंद्र सरकार की तरफ से राशन बंटेगा। इसमें पहली बार केवल चावल का वितरण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।