अलीगढ़ में धोखाधड़ी से की शादी, धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
महिला ने मुरादाबाद के युवक की एसएसपी से की शिकायत जांच शुरू।

जासं, अलीगढ़ : बन्नादेवी क्षेत्र की महिला ने मुरादाबाद निवासी विशेष समुदाय के युवक पर धोखाधड़ी से शादी करने व धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। आरोप ये भी है कि युवक ने अब दूसरा निकाह कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर बन्नादेवी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के कहना है कि आगे अफसरों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिभा कॉलोनी की 50 वर्षीय महिला के मुताबिक, पति की मौत हो चुकी है। उस पर तीन बच्चे हैं। सात साल पहले उसकी मुलाकात मुरादाबाद के मेमरान धामपुर के सोनू से हुई थी। सोनू ने बच्चों की परवरिश की बात कहते हुए उससे शादी कर ली। वह उसके घर पहुंची तो पता चला कि युवक का असली नाम वसीम अहमद है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। नाम बदल दिया। कुछ दिन बाद वह उसके साथ अलीगढ़ आकर रहने लगा। उसके बच्चों की भी शादी की। आरोप है कि कुछ दिन पहले युवक घर से जेवर लेकर चला गया और मुरादाबाद जाकर दूसरा निकाह कर लिया। विरोध करने पर मारपीट की। महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की। इंस्पेक्टर बन्नादेवी धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपित को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि महिला को सबकुछ बताकर शादी की थी। धर्म परिवर्तन के आरोप गलत हैं। महिला के बच्चे बड़े हैं, जो विरोध कर रहे हैं। वह अलीगढ़ से चला गया था और दूसरा निकाह कर लिया। अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।