Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:27 PM (IST)
आगरा एसटीएफ और टप्पल पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें दो इनामी हैं। पुलिस ने बदमाशों से हथियार एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुस्तकीम और आजाद नाम के इन बदमाशों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को इनकी तलाश थी।
संवाद सूत्र, जट्टारी। आगरा एसटीएफ के साथ टप्पल पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं। दो बदमाशों के पैर गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से कार, असलहा, एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे कृपालपुर कंसेरा के पास अंडरपास के नीचे चेकिंग के दौरान पुलिस ने टप्पल के ही नूरपुर निवासी मुस्तकीम उर्फ मोलम, हरियाणा के पलवल जिले के चांदहट के घोघौट निवासी आजाद, असलम, गाजियाबाद के नंदग्राम थाना के अटोर नगला निवासी अमनपाल की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।
बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, इसमें आजाद और मुस्तकीम के पैर में गोली लगी। दोनों को टप्पल सीएचसी लाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनके पास से दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, चार एटीएम डेबिट कार्ड, चार मोबाइल, एक स्वाइप मशीन फोन पे, नोएडा के नंबर की एक कार बरामद हुई। सीओ खैर वरुण के सिंह ने बताया कि मुस्तकीम 25 हजार रुपये का इनामी है। टप्पल में उस पर शस्त्र संबंधित मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें वह फरार चल रहा था।
आजाद पर मथुरा के हाईवे थाने से 25 हजार रुपये का इनाम है। वहां वह एटीएम चोरी के मामले में फरार चल रहा था। अन्य बदमाशों की कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।