Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका, प्रदर्शन

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 05:24 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर शुक्रवार को हिंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाथरस में सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चौराहे पर एकत्रित होकर सलमान खुर्शीद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। सासनी गेट चौराहे पर एकत्रित होकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा के हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से एक करना मूर्खतापूर्ण बयान है। हिंदू धर्म तो पूरी दुनिया को शांति का संदेश देता है सलमान खुर्शीद का बयान कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति गंदी सोच को दर्शाता है।

    सलमान को नहीं करने देंगे सभा

    मंच के जिला उपाध्यक्ष रमण बिहारी शर्मा ने केंद्र सरकार से सलमान खुर्शीद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अंकुश राजोरिया ने कहा कि यदि सलमान खुर्शीद के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू जागरण मंच सलमान खुर्शीद को देश के किसी भी शहर में सभा नहीं करने देगा और खुद ही सबक सिखाएगा।

    ये रहे माैजूद

    इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिला महामंत्री शिवम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजू पाथरे, जिला मंत्री विशाल वर्मा, नगर उपाध्यक्ष शिवम सोलंकी, अखिलेश गौतम, जोगेंद्र सिंह, कंचन सिंह, अमित कुमार, आकाश पहलवान, मोनू भारती, विकास रावत, राजू शर्मा बबलू शर्मा, अभिषेक राज, रविंद्र सिंह, शिवम निषाद, नितिन कुमार, वंश कुमार, आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।