Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभी सुलझ नहीं पाई है एसजेडी हास्पटिल में पांच मरीजों की मौत की गुत्थी Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 09 May 2021 11:45 AM (IST)

    जीटी रोड पर धनीपुर मंडी स्थित एसजेडी हास्पिटल में 21 अ्रप्रैल को कुछ घंटों के अंतराल पर कोरोना के पांच मरीजों की हुई मौत के मामले की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। पीड़ित परिवारों व हास्पिटल प्रबंधन के बयान तो दर्ज हो गए हैं।

    Hero Image
    एसजेडी हास्पिटल में 21 अ्रप्रैल को कोरोना के पांच मरीजों की मौत के मामले की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई।

    अलीगढ़, जेएनएन ।  जीटी रोड पर धनीपुर मंडी स्थित एसजेडी हास्पिटल में 21 अ्रप्रैल को कुछ घंटों के अंतराल पर कोरोना के पांच मरीजों की हुई मौत के मामले की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। पीड़ित परिवारों व हास्पिटल प्रबंधन के बयान तो दर्ज हो गए हैं, लेकिन अभी जांच में अंतिम निष्कर्ष नहीं निकल सका है। एसडीएम कोल का दावा है कि अगले एक-दो दिन में इस पर अंतिम मुहर लगाकर इस रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, डीएम ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब 15 दिन पूरे हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में सात निजी कोरोना हास्पिटल

    जिले में सात निजी कोरोना हास्पिटल हैं। इनमें से एक धनीपुर मंडी स्थित एसजेडी हास्पिटल भी शामिल हैं। इनमें 40 कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। पिछले दिनों कुछ घंटे के अंतराल में यहां पर पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके चलते स्वजनों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया। स्वजनों का आरोप था कि आक्सीजन की कमी के चलते यह मौत हुई है। मामले की जानकारी होने पर एसीएम प्रथम कुंवर बहादुर व सीओ भी मौके पर पहुंचे। समझा कर सभी को शांत कराया। डीएम ने इस मामले में एसडीएम कोल को जांच के आदेश दिए। तीन दिन का इन्हें समय दिया गया। इसके बाद एसडीएम ने भी एसीएमओ के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पीड़ित परिवार व हास्पिटल प्रबंधन के बयान लिए गए। 

    15 दिन हुए पूरे

    डीएम ने एसडीएम को तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब 15 दिन का समय पूरा हो गया है। एसडीएम फिर भी अब तक जांच रिपोर्ट नहीं दे पाए हैं। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जांच बिल्कुल अंतिम चरण हैं। जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।