Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाथरस की रेलवे लाइन से दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक इंजन लगी पैसेंजर ट्रेन, होंगे ये फायदे Hathras News

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2019 08:56 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। फिलहाल इस खंड को केवल एक इंजन मिला है।

    हाथरस की रेलवे लाइन से दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक इंजन लगी पैसेंजर ट्रेन, होंगे ये फायदे Hathras News

    हाथरस (जेएनएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। फिलहाल इस खंड को केवल एक इंजन मिला है। इसलिए दो ट्रेनों (अप-डाउन) का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही बाकी ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक होंगी। इसका फायदा हाथरस के लोगों को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस पहुंची सुबह साढ़े नौ बजे

    काफी समय से कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाने की तैयारी की जा रही थी। कई बार ट्रायल भी हुए थे, जो सफल हो गए। कासगंज-आगरा फोर्ट (55333) व आगरा फोर्ट-कासगंज (55334) ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है। कासगंज से सुबह आठ बजे चलकर यह पैसेंजर ट्रेन सिटी स्टेशन पर सुबह 9.30 हाथरस सिटी पर पहुंची।

    खुश हुए हाथरस के लोग

    यहां ट्रेन के बदले स्वरूप को देख यात्री अचंभित नजर आए। इसे देख हाथरस के लोग खुश हो गए। इंजन को फूलों से सजाया गया था तथा आगे शुभारंभ का बैनर लगा हुआ था। स्टेशन के स्टॉफ ने एक-दूसरे को बधाई थी। ट्रेन के स्टॉफ को भी बधाई दी गई। कासगंज से आगरा फोर्ट के बीच हर स्टेशन पर रेल कर्मियों ने ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद यही ट्रेन आगरा फोर्ट-कासगंज पैसेंजर बनकर शाम सात बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची।