Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh: गोलगप्पे खाने के बाद मारपीट व फायरिंग मामले में दो युवकों को भेजा जेल, तमंचा बरामद

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2022 07:09 PM (IST)

    अलीगढ़ में गोलगप्पे खाने के बाद जमकर मारपीट व फायरिंग हुई थी। मारपीट व फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    गोलगप्पे खाने के बाद मारपीट व फायरिंग मामले में दो युवकों को भेजा जेल

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। क्षेत्र के गांव गोविंद पुर फगोई पर बनी मार्केट पर गोलगप्पे खाने के दौरान गोंडा के गांव धौरा पालन एवं लोधा के गांव गोविंद पुर फगोई के युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी थी जिसमें धौरा पालन के युवकों ने फोन करके अन्य युवकों को बुला लिया था और जमकर बवाल होने के बाद फायरिंग भी हुई थी।  बाद में भागते युवकों का ग्रामीण पीछा करते हुए धौरा पालन तक पहुंच गये थे यहां भी मारपीट और फायरिंग हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था एवं कई युवक घायल हुए थे। गोविंद पुर फगोई के घायल यशपाल के चाचा जसवंत सिंह ने पांच नाम दर्ज व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें लोधा पुलिस ने दो आरोपी सुधीर पुत्र धर्मवीर एवं राम पुत्र दलवीर को पकड़ लिया और तमंचा बरामद कर जेल भेजा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी प्रवीन कुमार के मुताबिक एसआई अमित कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार,सतेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार गस्त पर थे गस्त के दौरान धौरा पालन नहर के पास दोनों अभियुक्त मय तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    प्रधान पति के भाई को गोंडा पुलिस ने पकड़ा

    धौरा पालन की तरफ से गोविंद पुर फगोई के युवकों के खिलाफ थाना गोंडा में मुकदमा दर्ज कराया था रविवार रात्रि करीब दस बजे गोंडा पुलिस ने गोविंद पुर फगोई में प्रधान पति विशाल ठाकुर के भाई हरीश का चारों तरफ से मकान घेर लिया और सोते हुए युवक को दबोच लिया कपड़े भी नहीं पहनने दिये और अंडर वियर में ही थाने ले गये।

    ये है पूरा मामला

    शनिवार को गौंडा के गांव धौरापालन के कुछ युवक लोधा क्षेत्र में गौंडा रोड स्थित गांव गोविंदपुर फगोई में गोलगप्पे खा रहे थे। यहां फगोई गांव के भी कुछ युवक मौजूद थे। दोनों पक्षों के युवकों में गोलगप्पे खाने के दौरान कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट की आ गई तो गौंडा के युवक ने फोन करके अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद डंडा और तमंचे लेकर आए युवकों ने फगोई के युवकों को बुरी तरह पीटा। फगोई के राजू ने आरोप लगाया कि आरपितों ने परचून की दुकान का सामान फेंक दिया। तीन दिन की दुकानदारी के रुपये भी गल्ले से निकाल ले गए। प्रधान पति विशाल ठाकुर का आरोप है कि दर्जनों युवकों ने सीमेंट की दुकान में तोड़फोड़ के अलावा लूटपाट भी की। ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट व फायरिंग करते हुए दर्जनों युवक अपने गांव की तरफ भाग गए। इस पर भागते युवकों का पीछा करते हुए फगोई के ग्रामीण धौरा पालन तक पहुंच गए।

    आरोप है कि वहां फिर से दोनों पक्ष भिड़ गए। फिर से दूसरे पक्ष के युवकों ने ईंट-पत्थर फेंके और कई राउंड फायरिंग की। इसमें भूरा, दीपक व विकास के छर्रे लगे। राकेश और उमेश के सिर में डंडा लगने से गंभीर चोट आई है। इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा जताते हुए गौंडा रोड पर जाम लगा दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

    इनमें लोधा थाने में पांच नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी थाने में पुलिस की ओर से रास्ता रोककर जाम लगाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, गौंडा थाने में चार नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यहां फायरिंग के वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अलग से गौंडा पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner