Organizing Seminars : यूपीडा सीईओ से मिला एफआइएम का प्रतिनिधि मंडल, डिफेंस कारिडोर की दुश्वारियों पर की चर्चा
Organizing Seminars अलीगढ़ के फेडरेशन आफ मैन्युफैक्चरर की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रीज कारिडोर विकास प्राधिकरण के नए सीईओ अरविंद कुमार से मिलकर उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर अलीगढ़ आने का न्योता भी दिया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Organizing Seminars : लखनऊ के द इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर (इंडिया) ने रविवार को Developing Defense and Aerospace Manufacturing in Uttar Pradesh विषय पर सेमीनार का आयोजन किया। जहां विशेषज्ञों ने रक्षा हथियार बनाने में प्रयोग होने वाली तकनीक की जानकारी दी। अलीगढ़ से Federation of Manufacturers (एफआइएम) की अगुवाई में defense corridor के निवेशकों ने भाग लिया। फेडरेशन के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश Expressways Industries Corridor Development Authority (यूपीडा) के नए सीईओ अरविंद कुमार से मुलाकात की। उन्हें एक पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। कुमार को यहां आने का न्यौता भी दिया। इनके अलावा इस प्रतिनिधि मंडल ने Hindustan Aeronautical Lucknow के जीएम सुनील कुमारी श्रीवास्तव व Brigadier Amulya Mohan of SIDM से भी मुलाकात की।
लीज लैंड चार्ज न लेने की मांग : फेडरेशन के सचिव मुकेश जैन ने यूपीडी मुखिया कुमार को Defense Industries Corridor Aligarh नोड के विकसित करने में आ रही दुश्वारियों पर चर्चा की। सौंपे गए पत्र में कारिडोर विकसित न होने तक लीज लैंड चार्च न लिया जाए। इसके निर्धारित शुल्क कुल प्रोजक्ट की लागत के 2.5 प्रतिशत को न्याय संगत नहीं बताया। लीज में अमेंडेडमेंट जल्द कराया जाए।
सुझावों पर अमल का आश्वासन : अलीगढ़ नोड पर इंफ़्रा का काम जैसे बाउंड्री वाल, अस्थायी बिजली का कनेक्शन जल्द दिलाने के लिए उच्चस्तरीय अफसरों को निर्देशित करने की मांग की है। अलीगढ़ नोड पर छुट्टा पशु की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। वहीं अरविंद कुमार ने इन सुझावों पर अमल कराने का आश्वासन दिया। साथ ही निवेशकों से जल्द से जल्द फैक्ट्री लगाने की मांग की गई है।
सीईओ से अलीगढ़ भ्रमण का अनुरोध : फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार वार्ष्णेय यूपीडा सीईओ से अलीगढ़ नोड का भ्रमण करने का अनुरोध किया। निवेशक ललेश सक्सेना ने विदेशी तकनीक से हथियारों के कलपुर्जे व पार्ट्स बनाने के लिए चर्चा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।