Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्रेकिंग न्‍यूज: फिल्‍म निर्माता मुन्‍नालाल रावत का निधन, जानें से क्‍या है हाथरस से नाता

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 06:00 PM (IST)

    हाथरस के जाने माने समाजसेवाी मुन्‍ना लाल रावत नहीं रहे। फिल्‍म उद्धार के निर्माता मुन्‍नालाल रावत का शुक्रवार को निधन हो गया फ़िल्म उद्धार इन्होंने बनाई थी।निधन की सूचना पर तमाम लोग शोक व्‍यक्‍त करने घर पहुंच गए।

    Hero Image
    फिल्‍म उद्धार के निर्माता मुन्‍नालाल रावत का शुक्रवार को निधन हो गया।

    हाथरस, जागरण संवादाता। फिल्‍म उद्धार के निर्माता मुन्‍नालाल रावत का शुक्रवार को निधन हो गया। मुन्ना लाल रावत हाथरस के चर्चित लोगों में से एक हैं। फ़िल्म उद्धार इन्होंने बनाई थी। निधन की सूचना पर परिचित, शुभचिंतक व रिश्‍तेदार शोक व्‍यक्‍त करने मुन्‍नालाल के घर पहुंच गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज जी ने लिखे फिल्‍म उद्धार के गीत

    शहर के प्रमुख समाजसेवी व फिल्म निर्माता मुन्नालाल रावत का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। कुछ दिनों से बीमार होने के कारण उनका आगरा में उपचार चल रहा था। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत समाजसेवी मुन्नालाल रावत लोकतंत्र रक्षक सेनानी भी रहे। परशुराम जयंती पर निकलने वाले मेले के संस्थापक रहे। उन्होंने फिल्म उद्धार बनाई थी। इस फिल्म में पांच गीत फिल्माए गए, जोकि प्रसिद्ध गीतकार गोपालदास नीरज के अलावा शहर के बागला डिग्री कालेज के रिटायर्ड प्रोफेसर और मशहूर साहित्यकार डा. मोहन प्रदीप ने लिखे थे। फिल्म की पटकथा मोहन प्रदीप ने लिखी थी। उनके निधन पर प्रमुख लोगों के साथ शहर वासियों ने शोक व्यक्त किया है।