Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में रुपये लेती महिला दरोगा को एसपी ने किया निलंबित

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 10:05 PM (IST)

    महिला थाना में तैनात उपनिरीक्षक भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रुपये का लेन-देन कर रही हैं। मामले में एसपी विकास कुमार वैद्य ने महिला एसआइ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    एसपी विकास कुमार वैद्य ने महिला एसआइ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

     हाथरस, जेएनएन। महिला थाना में तैनात उपनिरीक्षक भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रुपये का लेन-देन कर रही हैं। मामले में एसपी विकास कुमार वैद्य ने महिला एसआइ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। महिला थाने में दरोगा भारती सिंह का शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में महिला दरोगा एक विवेचना में प्रतिवादी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए रुपये का लेन-देन करती हुई दिखाई दे रही है। एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला भारती सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले विभागीय कार्यवाही की जांच सौंपी है। जांच पूरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वही यह वीडियो कुछ दिन पूर्व का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

    हाथरस: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा को एक युवक उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की फोन पर धमकी दे रहा है। छात्रा के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी चंदपा क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ती है। गांव के एक व्यक्ति का भांजा अक्सर गांव में आता जाता रहता है। आराेपित युवक मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर झूठे सब्जबाग दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था। मेरी बेटी ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने मेरी बेटी के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मुझे एवं मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। 28 अपै्रल को आरोपित युवक ने विभिन्न फोन नंबरों से फोन किया और गाली-गलौज कर धमकी देने लगा। आरोपित के इस कृत्य में उसका मामा भी उसकी मदद कर रहा है। एसएचओ चतर सिंह राजौरा का कहना है कि मामले में शनिवार को किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित छोटू निवासी हुमाऊं का नगला थाना मांट (मथुरा) छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाही की जाएगी।