अलीगढ़ में मदारगेट पर भट्ठी में धमाका, इलाका दहला
खैरूवाला मार्केट के पीछे खंडहर में दोपहर के वक्त विस्फोट इलाका पुलिस व विस्फोटक निरोधक टीम ने पहुंचकर की जांच।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोतवाली नगर क्षेत्र के व्यस्ततम बाजार मदारगेट स्थित खैरू मार्केट में पड़े खंडहर में रखी भट्ठी में मंगलवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तीव्र थी कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया। अनहोनी की आशंका में लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि धमाके में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस व विस्फोटक निरोधक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
खैरू मार्केट में 10-15 दुकान हैं। दुकानों के पास ही बेसमेंट बना है। इसमें खाली प्लाट में कच्ची भट्ठी बनी है। जिस पर कई साल पहले तक गजक, बताशे बनाने का काम होता था। अब यह खंडहर हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे इस भट्ठी में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी काफी दूर तक आवाज सुनी गई। इससे इलाका दहल गया। आसपास रहने वाले लोग मकानों की छतों पर चढ़ गए और जानकारी करने लगे। दहशत में तमाम लोग घरों से बाहर भी निकल आए। जानकारी करने पर पता चला कि धमाका भट्ठी में हुआ है और उसके परखच्चे उड़ गए। धमाके में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर इलाके की पुलिस व विस्फोटक निरोधक टीम भी पहुंच गई। धमाका कैसे हुआ है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। इसकी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि धमाका होने की जांच की जा रही है। संभावना है कि गैस बनने से विस्फोट हुआ है। घटनास्थल से कोई विस्फोटक पदार्थ या पटाखा नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।