Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड परीक्षा के कक्ष निरीक्षक पहली बार आएंगे बारकोड के दायरे में

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 01:18 AM (IST)

    ड्यूटी आनलाइन जारी होगी कक्ष निरीक्षक के पहचान पत्र को स्कैन कर देखी जा सकेगी कुंडली।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा के कक्ष निरीक्षक पहली बार आएंगे बारकोड के दायरे में

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए आनलाइन माध्यम से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिले में 153 परीक्षा केंद्र इस बार तय किए गए हैं। अब परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। मगर इस बार पहला मौका होगा जब कक्ष निरीक्षक बार कोड के दायरे में आएंगे। हर कक्ष निरीक्षक का बारकोड युक्त आइकार्ड बनाया जाएगा। इस कोड को स्कैन करते ही निरीक्षण पर गए अफसरों को उनकी पूरी कुंडली मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 153 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अब इनमें कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के लिए शिक्षकों का डेटा मांगा गया है। इस डेटा के आधार पर बोर्ड से कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी जारी की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए हर बिदु पर बोर्ड की ओर से कसावट की जा रही है। कक्ष निरीक्षक को बिना आइकार्ड पहने परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड से सभी शिक्षकों का डेटा वेबसाइट पर मांगा गया है। करीब 250 से 300 विद्यालयों से डेटा अभी अपलोड नहीं किया गया है। 28 फरवरी तक सभी को ये काम पूरा करना है। कक्ष निरीक्षक के पहचान पत्र भी तैयार होंगे। बार कोड युक्त कार्ड की व्यवस्था के बारे में जानकारी हुई है लेकिन इसकी व्यवस्था बोर्ड स्तर से ही अपनाई जाएगी। बोर्ड के जो आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराने के लिए यह सारी व्यवस्था की जा रही है। वैसे भी पहले की अपेक्षा हाल के कुछ सालों में नकल पर नकेल कसी गई है। यूपी बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षा से नकल को पूरी तरह से खत्म किया जाए। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर भी लगाए जा रहे हैं।