Environment protection: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जगमग रहेगा हाथरस सिटी स्टेशन
Environment protection पूर्वात्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशन अब सौर ऊर्जा से जगमग हो रहे हैं। इसके लिए हाथरस सिटी स्टेशन पर 15 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। इसे सीधे ग्रिड से जोड़ा गया है।

हाथरस, आकाश राज सिंह। पूर्वात्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशन अब सौर ऊर्जा से जगमग हो रहे हैं। इसके लिए Hathras City Station पर 15 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। इसे सीधे ग्रिड से जोड़ा गया है। आवश्यकता से अधिक बिजली मिलने पर यह उसे वापस ग्रिड को भेज देता है। जल्द ही मुरसान, सिकंदराराऊ सहित सभी स्टेशनों पर भी सोलर पावर लगाए जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य सुनियोजित योजना के तहत बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। इसके लिए विद्युत की बचत करने पर विशेष ध्यान देते हुए सोलर पावर प्लांट स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं। Hathras City Station पर 15 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। इसका प्रयोग बिजली की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है। इसके लगने से बिजली जाने पर भी स्टेशन जगमग बना रहता है।
Hathras City Station पर 20 किलोवाट की क्षमता
पूर्वोत्तर रेलवे के Hathras City Station पर बिजली आपूर्ति करीब 20 किलोवाट है। एनईआर मथुरा स्टेशन के एसएसई सिकंदराराऊ तक की बिजली व्यवस्था देखते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर 20 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत है। बिजली आने-जाने व अघोषित कटौती की समस्या से बचने के लिए सोलर पावर प्लांट स्टेशन पर लगाया गया है।
पावर ग्रिड को वापस हो जाती है अतिरिक्त बिजली
बिजली आपूर्ति की समस्या काफी हद तक सोलर पावर प्लांट Solar Power Plant लगने से दूर हो गई है। एसएसई बताते हैं कि सोलर प्लांट को सीधे बिजली विभाग के ग्रिड से जोड़ा गया है। इससे जरूरत के अनुसार बिजली प्रयोग होती है। अधिक बिजली बनने पर प्लांट द्वारा आटोमेटिक मशीन के माध्यम से सीधे ग्रिड को वापस हो जाती है। अतिरिक्त बिजली का प्रयोग ग्रिड द्वारा अन्यत्र जगह कर लिया जाता है।
मंडल में लगे 95 सोलर प्लांट
मंडल में कुल 95 सोलर प्लांट लग चुके हैं। इसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन पर 300 किलोवाट एवं यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के प्रशासनिक भवन पर 200 किलोवाट के प्लांट लगे हैं। एसएसई ने बताया कि ऊर्जा की खपत भी कम हुई है। जल्द ही मुरसान, सिकंदराराऊ, रति का नगला, सिकंदराराऊ सहित सभी स्टेशनों पर यह प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
रेलवे स्टेशन, सोलर पावर प्लांट की क्षमता
हाथरस सिटी, 15 किलोवाट
कासगंज, 65 किलोवाट
बरेली सिटी, 50 किलोवाट
लाल कुआं, 50 किलोवाट
फर्रुखाबाद, 10 किलोवाट
काशीपुर, 10 किलोवाट -
कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक सहित मंडल में 818.74 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है। वर्ष 2022-23 शाहगढ़-मैलानी, लालकुआँ-काशीपुर एवं मुरादाबाद-रामनगर रेल खण्डों का कुल 180 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण किए जाने का लक्ष्य है। बिजली की खपत कम करने के लिए सभी स्टेशनों पर सोलर पावर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है।
-राजेंद्र सिंह, पीआरओ इज्जतनगर मंडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।