Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में भैंस से ज्‍यादा कीमत में ब‍िक रहे बकरे, बकरीद पर इस बार क‍िसकी है ज्‍यादा ड‍िमांड?

    ईद-उल-अजहा 7 जून को है जिसकी तैयारी जोरों पर है। अलीगढ़ में बकरों का बाजार सज गया है खासकर तोतापरी नस्ल के बकरों की मांग बढ़ गई है। इनकी कीमत 59 से 80 हजार तक है जो भैंस से भी अधिक है। लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और बाजारों में रौनक है। कुछ लोग उर्दू में नाम वाले बकरे ढूंढ रहे हैं।

    By manoj kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    बकरों के साथ मेरिस रोड के तरवेज।- जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ईद-उल-अजहा (बकरीद) सात जून को मनाई जाएगी। अब त्योहार में चंद दिन शेष हैं। घरों में साफ सफाई का काम जोरों पर है। शहर से देहात तक जगह-जगह बकरों का बाजार लगने लगा है। पशु विक्रेता जमालपुर, शाहजमाल, सिविल लाइंस व ऊपरकोट आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे बकरों की बिक्री कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार बकरों की कीमत भैंस से भी अधिक है। तोतापरी नस्ल के बकरों की कीमतों में उछाल आया है। उधर, बाजार में कपड़ा, मेकअप का सामान व अन्य उपयोगी सामान की खरीदारी के लिए रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, अमीरनिशा, मेडिकल रोड पर भीड़ देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को जमालपुर महेशपुर फाटक पर लगने वाली बकरों की पैठ में तोतापरी नस्ल के बकरों की कीमत 59 से 80 हजार रुपये तक रही। लोगों का कहना है कि इस बार बकरों की कीमत भैंस से भी अधिक है। क्वार्सी पशु पैठ के अलावा अन्य पैठों में बकरों की मांग बढ़ने पर कीमत में भी उछाल आया है। कुछ लोग बकरी पालन का व्यापार करते हैं। उन्हें बकरीद पर सबसे अधिक मुनाफे की उम्मीद होती है। एक बकरा एक वर्ष में बड़ा हो जाता है। इस बार बकरीद सात जून की है। सिर्फ पांच दिन शेष हैं।

    व्यापारी बाजार में बकरा लेकर पहुंच रहे हैं। कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त करने वालों की विभिन्न स्थान, गांव व पशु पैठों में भीड़ देखी जा रही। बाजार में बकरों पर उर्दू में नाम लिखा होने की मांग भी है। मान्यता है कि यह नाम कुदरती लिखा हुआ होना चाहिए। इस तरह के बकरों की कीमत अधिक है। नाम लिखे हुए तोतापरी नस्ल बकरे की कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है। इन बकरों का वजन भी 80 किलो से अधिक है। हालांकि, सामान्य तौर पर बकरे की कीमत 20 से 25 हजार के बीच है। 20 से 25 हजार तक के बकरों की बिक्री अधिक हो रही है।

    आसपास के शहरों से भी बकरों की खरीदारी हो रही है। इस बार बकरे की कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी जावेद जैदी का कहना है कि बकरे की कीमत अधिक है लेकिन 15 से 20 हजार रुपये तक की कीमत का बकरा चाहिए। एक-दो दिन में खरीदेंगे।

    पटवारी का नगला में रहने वाले मसरूर अहमद ने कहा क‍ि ईद की खुशी हर किसी को है। कुछ बकरों की कीमत भैंस से भी अधिक है। इस बार बकरों की मांग अधिक है। बकरीद नजदीक आने पर दाम अधिक हो जाते हैं। विभिन्न नस्ल के बकरों की कीमत भी अलग-अलग है। महेशपुर फाटक के पैठ में आए हैं।

    फि‍रदौस नगर के कैप्‍टन अख्‍तर खां ने कहा क‍ि इस बार कुर्बानी के लिए बकरों की मांग अधिक है। अच्छी नस्ल के बकरे के लिए नरौना, नानऊ, छर्रा, सिकंदराराऊ सहित कई गांव में भी गए। 35 से 40 किलोग्राम वजन का बकरा 40 हजार रुपये कीमत से अधिक में मिल रहा है।