विधायक अनिल पाराशर ने कहा, कोरोना के प्रति अभी लापरवाही न बरतें Aligarh News
कोल विधायक अनिल पाराशर और एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडराक का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर खामियां मिलने पर एसडीएम ने फटकार लगाई। कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई होनी चाहिए। ये मौसम मलेरिया और डायरिया वाला है।
अलीगढ़, जेएनएन। कोल विधायक अनिल पाराशर और एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडराक का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर खामियां मिलने पर एसडीएम ने फटकार लगाई। कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई होनी चाहिए। मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कोल विधायक ने प्रभारी से कहा कि ओपीडी शुरू की जाए, इसके लिए उन्होंने शासन को भी पत्र लिख दिया है। क्योंकि ये मौसम खांसी-जुकाम, बुखार, मलेरिया और डायरिया वाला है।
सावधानी सबसे बड़ा हथियार
गांव में अधिक फैलने की संभावना रहती है। यदि ओपीडी चालू हो जाएगी तो मरीजों को इससे सुविधा होगी। कोल विधायक ने कहा कि वेक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। इसके बाद विधायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़राना पहुंचे। वहां भी साफ-सफाई आदि न होने पर नाराजगी जताई। नियमित रूप से निगरानी समितियों को गांवों में जाकर कोरोना की जांच के निेर्देश दिए। अनिल पाराशर ने क्षेत्रीय जनता से नियमित मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन की अपील की। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है। पहली लहर के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे थे। मास्क लगाना तो बिल्कुल बंद कर दिया था। अनावश्यक रुप से लोग घरों से निकलते थे। इसी के चलते दूसरी लहर में मुश्किलें अधिक बढ़ गईं। इसलिए हम यदि अभी सावधानी बरत लेंगे तो आने वाले दिनों में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई मिलकर लड़नी है। सावधानी सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए लापरवाही कतई न बरतें। श्योवीर सिंह, तेजेंद्र सिंह, अमित शर्मा, सतीश शर्मा, केके शर्मा, अमित ठाकुर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।